एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ने राशन की दूकानों पर सेनेटाइजर के लिये किया सहयोग
Leading Hindi News Website
On

बस्ती . कोरोना संकट काल में कोटेदारों और राशन लेने के लिये आने वाले उपभोक्ताओं की जीवन रक्षा हेतु ऑल इण्डिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन द्वारा दो लाख 10 हजार रूपये लागत का सेनेटाइजर जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराया है.
यह जानकारी देते हुये फेडरेशन अध्यक्ष विनोद शुक्ल ने बताया कि जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने आग्रह किया था कि राशन कोटे की दूकानों पर सेनेटाइजर उपलब्ध करा दिया जाय. फेडरेशन पदाधिकारियों, सदस्यों ने इसे गंभीरता से लिया और व्यापक जनहित में परस्पर धन संग्रह कर सेनेटाइजर उपलब्ध कराया. बताया कि इससे जनपद के सभी राशन कोटे की दूकानों पर डेढ-डेढ लीटर सेनेटाइजर पहुंच जायेगा.
यह भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री के नाम से जाना जाएगा UP का ये रेलवे स्टेशन! 5 बार रह चुके हैं लोकसभा सांसद
आह्वान किया कि कोरोना संकट काल में जितना संभव हो लोग सहयोग करें जिससे आपदा की इस घड़ी में लोगों की मदद किया जा सके.
Read Below Advertisement
On