खबर का असर: आंशिक लॉकडाउन में किसानों को मिली गेहूं काटने की परमिशन

खबर का असर: आंशिक लॉकडाउन में किसानों को मिली गेहूं काटने की परमिशन
Rudhauli News Basti

ब्रह्मदेव पांडेय
बस्ती
. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में आंशिक लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान गेहूं की कटाई अब कराई जा रही है. बता दें इस संबंध में भारतीय बस्ती संवाददाता ब्रह्मदेव पांडेय ने खास रिपोर्ट की थी. भारतीय बस्ती की रिपोर्ट के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा वादी से संपर्क कर तहसीलदार रुधौली के आदेश के बाद गेहूं की कटाई हुई.

हालांकि अब एक और पेंच फंस गया है. प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र ने गेहूं कटवाया गया किंतु वादियों का कहना है कि एक घर में सारा गेहूं काटकर इकट्ठा कर दिया गया है. लोगों ने दावा किया कि ताला लगा कर उसकी चाबी इंस्पेक्टर ने अपनी कस्टडी में रख लिया है. उनका कहना है कि जब तक कोई निस्तारण नहीं हो जाता तब तक गेहूं कमरे में ही रखा रहेगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस ज़िले में 300 करोड़ से ज्यादे रुपए से बनेगा नया फ्लाइओवर

ऐसे में लोगों के सामने अब खाने का संकट पैदा हो गया है. लोगों न्याय की गुहार लगा रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें उनका हक मिलना चाहिए.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर की यह गलिया होंगी चौड़ी! बदलेगी डिजाइन

यहां देखें गेहूं कटाई के मुद्दे पर भारतीय बस्ती की खास रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: बिना नियम चल रहे थे स्कूल वाहन, बाराबंकी में 2 वाहन सीज, 8 पर कार्रवाई

On