ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव की सरगर्मियां तेजः मतदान 29 जुलाई को

ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव की सरगर्मियां तेजः मतदान 29 जुलाई को
election of Rural Safai Karamcharis Union

बस्ती. ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. रविवार को जिला मुख्यालय पर विकास भवन के निकट सफाई कर्मियों की बैठक हुई जिसमें आगामी 29 जुलाई को होने वाले मतदान पर विचार किया गया. जिला अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सोमई राम आजाद ने कहा कि वे सदैव सफाई कर्मियों के हितों के लिये संघर्ष करते रहे हैं और यदि अवसर मिला तो प्रयास होगा कि सफाई कर्मियों की समस्याओं का समाधान कराये जाने के साथ ही उनका उत्पीड़न न होने पाये.

बैठक में अतुल कुमार पाण्डेय, प्रदीप कुमार, लालजी निषाद, शैलेंद्र कुमार, विनोद कुमार, कुसुमलता, घनश्याम, शालिग्राम, गोविंद कुमार, राम कृपाल, रामतेज, इंद्रपाल, अजय कुमार चौधरी, शकुंतला, रामाशीष, राघवेंद्र, फूलचंद आदि ने विचार व्यक्त किया. कहा कि सफाई कर्मी ऐसे प्रत्याशियोें को नकार दें जो जाति, धर्म के आधार पर सफाई कर्मियों को अलग-थलग करना चाहते हैं. अध्यक्ष ऐसा चुने जो सबकी सुने और सफाई कर्मियों के हितों के लिये संघर्ष करे.  बैठक में रमेश कुमार, उर्मिला, चंद्रावती, राम सुरेश, धीरेंद्र, राजू कुमार, राजेश कुमार राम आदि उपस्थित रहे.

 

यह भी पढ़ें: श्री कृष्ण जिसे मारते हैं उसे तारते भी हैं- संदीप शरण

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti