माटी कला के कारीगरो में प्रमाण-पत्र का वितरण
प्रशिक्षण से संवरेगा जीवन- एम.जेड. खान
.jpg)
बस्ती . मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा माटी कला के कारीगरों, कुम्हारों को विद्युत चालित चाक चलाने, श्री गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, खिलौने, माटी के बरतन बनाने की कला का 15 दिवसीय प्रशिक्षण देने के बाद सिद्धार्थनगर जनपद के 25 प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया.
मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य एम.जेड. खान ने प्रमाण-पत्र देते हुये कहा कि 15 सितम्बर से 29 सितम्बर तक मिले इस प्रशिक्षण से अब वे माटी से बनने वाले उत्पाद का निर्माण करने के साथ ही उसकी बिक्री कर अपने परिवार के सहयोगी बन सकेंगे. कहा कि बाजार में मिट्टी से बने बरतन, कुल्हड़, परई, कोसा, दीया, खिलौना आदि की मांग सदैव बनी रहती है.
मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमाण-पत्र वितरित किये जाने के दौरान प्राचार्य एम.जेड. खान के साथ ही राम प्रसाद प्रजापति, बाबूलाल प्रजापति, सिद्धार्थनगर जनपद के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी शिवदत्त, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, राम नेवास गुप्ता, राम गुलाम, सुजीत आदि उपस्थित रहे.