नीट की प्रवेश परीक्षा में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग

बस्ती . भारतीय कुर्मी महासभा प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर गुरूवार को महासभा के जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा के संयोजन में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को तीन सूत्रीय ज्ञापन भेजा. मांग किया कि 2021 नीट की प्रवेश परीक्षा में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू किया जाय.
तीन सूत्रीय ज्ञापन में ओबीसी वर्ग के लिये नीट में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किये जाने, उत्तर प्रदेश में 2021 में 69000 शिक्षक भर्ती के दौरान ओबीसी आरक्षण घोटाला करते हुये 5844 ओबीसी सीटों पर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्त कर दिया गया है, उसे रद्द करते हुये 5844 ओबीसी सीटों पर ओबीसी छात्रों को तत्काल नियुक्त किये जाने, उत्तर प्रदेश एवं केन्द्र में होने वाली सभी प्रकार की भर्तियों एवं प्रवेश परीक्षाओं में ओबीसी वर्ग हेतु 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किये जाने की मांग शामिल है.
ज्ञापन सौंपने वालों में भारतीय कुर्मी महासभा के प्रान्तीय सचिव आर.के. सिंह पटेल, महासचिव शीतला पटेल, कृष्ण चन्द्र चौधरी, अमरेन्द्र सिंह पटेल, राधेश्याम चौधरी आदि शामिल रहे.