सीएम योगी बस्ती में रामबाग स्कूल का करेंगे भूमि पूजन, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त
.jpg)
.jpg)
योगी आदित्यनाथ करेंगे खुद निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में योगी आदित्यनाथ का आगमन हो रहा है मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ 9 सितंबर को नगर थाना क्षेत्र के बसहवा गांव का दौरा करेंगे. फिर उसके बाद सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग के लिए प्रकल्प का भूमि पूजन तथा शिलान्यास करेंगे. अब जिला प्रशासन में कार्यक्रम की तैयारी भी शुरू कर दी है.
इसमें एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान तथा एसडीएम सदर शत्रुघ्न पाठक ने बसहवा में स्थलीय निरीक्षण भी किया है अब उन्होंने विद्यालय परिसर, मुख्य द्वार तथा कार्यक्रम स्थल का पूर्ण रूप से जायजा लिया है इसके साथ-साथ ही सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, मंच तथा आगंतुको के बैठने की व्यवस्था की समीक्षा कर ली है.
.jpg)
जाने प्रशासन में क्या-क्या की तैयारी
अब इस कड़ी में अधिकारियों ने सभी विभाग को कार्यक्रम से पहले तैयारी पूरा करने का दिशा निर्देश दे दिया है इनमें रास्तों की साफ सफाई, बैरिकेडिंग तथा यातायात व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा.
अब कार्यक्रम स्थल पर पानी, बिजली और भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी. क्षेत्रीय जनता तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे स्थानीय लोगों में कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह भी देखा जा रहा है ग्रामीणों ने बताया है कि इस नए शैक्षणिक प्रकल्प से क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के नए अवसर भी मिलेंगे.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।