यूपी में शुरू हुआ बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर बदलाव, CM Grid योजना से सड़कें बनेगी बेंगलुरु जैसी सुंदर
-(2).png)
इस शहर की बदल जाएगी सड़क की सूरत
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रैपिड मेट्रो कॉरिडोर अब शहर के अंदर तक सड़कों की सूरत बदलने का निर्माण कार्य किया जाएगा जो यह योजना प्रारंभ हो चुकी है गढ़ रोड के बाद अब बच्चा पार्क से कमिश्नरी चौराहा तथा कमिश्नर आवास चौराहे से सर्किट हाउस तक सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है जिसमें 15 महीने के बाद लोग इन सड़कों से जब गुजरेंगे तो बेंगलुरु की सड़कों जैसा एहसास करेंगे. शनिवार के दिन महापौर हरिकांत अहलूवालिया में दोनों सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ नारियल फोड़कर किया है.
जिसमें इस मौके पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी तथा मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार, सहायक अभियंता सीएल वर्मा मौजूद रहे. इसी बीच शिव चौक तथा कमिश्नरी आवास चौराहे पर प्रारंभ के बाद महापौर ने बताया है कि दोनों सड़कों के डिजाइन इस तरह की गई है कि ना तो बिजली के तार सड़क पर नजर आएंगे तथा ना ही नाले सड़क किनारे दिखाई देंगे. भूमिगत बिजली केबिल डाली जाएगी तथा भूमिगत जल निकासी भी बनाई जाएगी.
नागरिकों की सुविधा के लिए लिया गया निर्णय
अभी इसी योजना के अंतर्गत सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ भी निर्माण किए जाएंगे. अब दोनों ही सड़कों पर वाहन पार्किंग के लिए बीच-बीच में स्थान निश्चित किया जाएगा और दूर-दूर संचार की लाइनों के लिए डक्ट बनेगा. पेयजल लाइन भी रोड किनारे व्यवस्थित की जाएगी जिसमें मुख्य अभियंता ने भी कहा है कि 15 महीना की अवधि में दोनों सड़कों का निर्माण कार्य पूरा किया जाना है कमिश्नरी चौराहे से बच्चा पार्क चौराहा तक लगभग लगभग 27 करोड रुपए की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा.
इसकी कुल लंबाई करीब करीब 1.62 किलोमीटर तय किया गया है यह कार्य जीएस एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड फर्म को दिया गया है अब कमिश्नरी आवास चौराहा से सर्किट हाउस तक करीब करीब 20 करोड रुपए की लागत तय की गई है जिसमें इसकी लंबाई 1.02 किलोमीटर तय किया गया है अब यह निर्माण कार्य आरसीसी डेवपलर्स को दे दिया गया है अब इन दोनों सड़कों की कुल लागत करीब करीब 47 करोड रुपए तय किया गया है ठेकेदारों पर 5 साल के लिए सड़कों का रखरखाव रहेगा तथा निर्माण कार्य के दौरान जरूरत के अनुसार ट्रैफिक डायवर्जन भी किया जाएगा.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।