यूपी में 958 करोड़ की परियोजना पर काम तेज, बिछेगी नई रेल लाइन

यूपी में 958 करोड़ की परियोजना पर काम तेज, बिछेगी नई रेल लाइन
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार ने तकनीकी प्रगति से इस युग में रेलवे नेटवर्क भी पीछे नहीं है. पारंपरिक तरीकों को पीछे छोड़ते हुए अब भारतीय रेलवे ने एक नई दिशा की ओर कदम रखा है जिसमें ड्रोन सर्वे के माध्यम से ड्रोन सर्वे शुरू अब रेलवे को मिलेगी नई दिशा केवल एक वाक्य नहीं अपितु आने वाले बदलाव की स्पष्ट झलक है.

आधुनिक तकनीकी से होगा सर्वेक्षण

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में घुघुली से महाराजगंज वाया आनंद नगर जंक्शन तक प्रस्तावित नई रेल लाइन परियोजना के पहले चरण के निर्माण को लेकर दिन शुक्रवार को महुअवा में भूमि पूजन धूमधाम से किया गया जिसमें इस योजना के अंतर्गत पहले चरण में ही घुघुली से महुअवा तक 24.8 किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण किया जाना तय हुआ है अब भूमि पूजन समारोह के साथ-साथ ही रेल लाइन के रूट सर्वे के लिए ड्रोन आधारित सर्वे कार्य प्रारंभ किया जा चुका है अब जो एक सप्ताह तक चलेगा सर्वे पूरा हो जाने के बाद रेल ट्रेक निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ करवा दी जाएगी.

मिली जानकारी के अनुसार पूरे जिले में प्रस्तावित रेल लाइन की कुल लंबाई 52.70 किलोमीटर नापा गया है जिसमें घुघुली से प्रारंभ होकर महाराजगंज मार्ग होते हुए आनंद नगर जंक्शन तक जाएगी तथा इस योजना को दो चरणों में पूरा करने की भूमिका बनाई गई है जबकि दूसरे चरण में महुअवा से आनंदनगर तक शेष हिस्सा पूरा किया जाएगा जिसमें इस योजना के अंतर्गत महुअवा में एक बड़ा रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाएगा अब जहां पर पांच लाइन बिछेगी तथा यात्रियों को बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था आवश्यक रूप से की जाएगी तथा इसके साथ-साथ ही मालगाड़ी के लिए गोदाम का निर्माण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में सरयू पर 300 करोड़ रुपये के फोरलेन पुल का काम शुरू

आखिर क्यों जरूरी है ड्रोन सर्वे

अब इस दौरान विभाग के जिम्मेदारों ने बताया है कि रेलवे मंत्रालय ने इस योजना को साल 2019 में ही मंजूरी दे दी थी लेकिन इसके लिए 958.27 करोड रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है अब इस राशि न केवल रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा अपितु स्टेशन, ओवर ब्रिज, रोड और पुल तथा अन्य बुनियादी ढांचा का विकास भी किया जाना है अब यह रेल लाइन महाराजगंज जिले को रेल नेटवर्क से कनेक्ट करेगी तथा उत्तर भारत से पूर्वोत्तर राज्यों को कनेक्ट करने का एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगी इससे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर यातायात का दबाव कम होगा तथा गोंडा से पनियहवा तक की दूरी 42 किलोमीटर कम हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के प्रमुख बस अड्डों में बड़े बदलाव का ऐलान, 2700 करोड़ का भव्य निवेश होगा

रेल लाइन निर्माण के लिए अब 52 गांव में 194 हेक्टेयर भूमि अधिकरण की जाने की भूमिका तैयार की गई है जिसमें पहले चरण के लिए 95 फीसदी भूमि अधिग्रहण का कार्य किया जा चुका है अब रेलवे ने भूमि अधिग्रहण के लिए 646 करोड रुपए की बजट आवंटित किया है जिसमें 4,08,46, 85, 204 रुपए का मुआवजा वितरित किया जाना है रेल लाइन के मार्ग में पड़ने वाले 900 पेड़ों की कटाई के लिए वन विभाग से अनुमति भी ली गई है जिसमें अब तक तीन सौ पेड़ों की कटाई पुरी की जा चुकी है रेलवे ने किसानों तथा स्थानीय लोगों से अपील भी किया है कि वन विभाग तथा रेलवे की सहायता से अपने पेड़ों को कटवाने में जो हो सके सहयोग करें इससे निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होगी और इससे बचा भी जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली से बिहार के लिए चलेगो स्लीपर वंदे भारत, यूपी के यात्रियों को भी होगा फायदा

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।