यूपी के प्रमुख बस अड्डों में बड़े बदलाव का ऐलान, 2700 करोड़ का भव्य निवेश होगा
-(1).png)
कई जिलों के बस स्टेशन होंगे डिजिटल
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शहरों के बस स्टेशन आधुनिक करने की तैयारी की जा रही है जिसमें करीब करीब 2700 करोड रुपए के लागत से निवेश से बनने वाली सभी 6 बस अड्डा यात्री सुविधा तथा वाणिज्यिक गतिविधियों से युक्त किए जाएंगे. गोमती नगर सहित प्रदेश के 6 बस अड्डा को ओमेक्स ग्रुप का वेंचर बीटुगेदर पीपीपी मॉडल पर अति आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा. जिसमें शनिवार के दिन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने ओमेक्स ग्रुप के प्रबंधक निर्देशक मोहित गोयल की उपस्थिति में चार शिलान्यास भी किया है.
इस कड़ी में एमडी मोहित गोयल ने कहा है कि प्रदेश के परिवहन इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाइयां देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम लिया गया है प्रदेश भर में आधुनिक बस अड्डा निर्माण किया जा रहा है. जिसमें पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पीपीपी मॉडल पर विकसित किए जाने वाले 6 बस अड्डा में चार का शिलान्यास किया जा चुका है इसमें से राजधानी लखनऊ में विभूति खंड बस अड्डा, अयोध्या धाम, गाजियाबाद और प्रयागराज का बस अड्डा शामिल किया गया है.
जानिए क्या-क्या यात्रियों को मिलेगी सुविधा
इसके अलावा भी बीटुगेदर अमौसी बस अड्डा और कौशांबी गाजियाबाद बस अड्डा का भी विकास किया जाएगा जिसमें करीब करीब 27 करोड रुपए के निवेश से निर्माण होने वाला यह सभी 6 बस अड्डा यात्री सुविधा और वाणिज्यिक गतिविधियों से युक्त होगा इस कार्यक्रम में बीटुगेदर के प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड सुनील कुमार सोलंकी सहित परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर और प्रमुख सचिव परिवहन अमित गुप्ता भी उपस्थित रहे. इस दौरान गोमती नगर के विभूति खंड में बस अड्डा का आधुनिक कारण 4 साल में पूरा किया जाएगा.
इसमें यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं दी जाएंगे एमडी मोहित गोयल ने कहा है कि गोमती नगर सहित सभी बस अड्डा पर ऑटोमेटिक टिकटिंग, स्मार्ट सिक्योरिटी सिस्टम, डिजिटल शेड्यूल बोर्ड, एस्केलेटर, चार्जिंग स्टेशन, एसी लाउंज, लिफ्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी इसके साथ-साथ ही रिटेल आउटलेट, स्टूडियो अपार्टमेंट, फूड कोर्ट, बैंक्वेट हॉल आदि भी शामिल किया गया है.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।