UP: विकसित यूपी अभियान, सभी जिलाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

UP: विकसित यूपी अभियान, सभी जिलाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार ने समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान को सफल पूर्वक बनाने के लिए जिला अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है जिसमें वह सुनिश्चित करेंगे कि अधिक से अधिक लोग सुझाव दें इसके लिए ग्राम्य विकास विभाग गोष्ठी आयोजित करेगा. सरकार ने प्रबुद्ध जनों को संबंधित किया जिनका जिलों में प्रवास कार्यक्रम 8 तथा 9 तारीख को प्रस्तावित है.

समस्त जिलाधिकारी को सौंपी गई जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान को लेकर सफल बनाने के लिए जिलों के जिलाधिकारी प्रेरक की भूमिका में नजर आएंगे तथा जिलाधिकारी का यह प्रयास रहेगा कि जिलों के अधिक से अधिक लोग इस अभियान में अपना सुझाव दें डीएम के निर्देशानुसार पर ही ग्राम्य विकास और पंचायती राज विभाग द्वारा ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर गोष्ठियों का आयोजन करके लोगों से फीडबैक भी लिया जाएगा.

अब इस कड़ी में मुख्य सचिव दीपक कुमार द्वारा इस आशय का पत्र सभी मंडल आयुक्त तथा जिलाधिकारी को भेज दिया गया है विकसित उत्तर प्रदेश के विजन डॉक्यूमेंट के निर्माण के लिए राज्य में विकसित प्रदेश अभियान 5 सितंबर से 5 अक्टूबर तक प्रारंभ करवाने के रणनीति तैयार की गई है. अब अभियान की सफलता के लिए शासन से लेकर जिले तक के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है जिलों के कार्यक्रम के आयोजन में जिलाधिकारी की अहम भूमिका तय की गई है. 

यह भी पढ़ें: यूपी में शुरू हुआ बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर बदलाव, CM Grid योजना से सड़कें बनेगी बेंगलुरु जैसी सुंदर

यूपी में चलेगा राज्य सरकार का अभियान

अब इस कड़ी में बुधवार के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 400 से अधिक जिन प्रबुद्ध जनों को संबोधित किया गया है उन प्रबुद्ध जनों का आवंटित जिलों में प्रवास कार्यक्रम 8 और 9 तारीख को प्रस्तावित करके तय किया गया है इन प्रबुद्ध जनों को जिलों में अभियान के अंतर्गत लक्षित समूह, श्रमिक, छात्र, एनजीओ, शिक्षक, श्रमिक, व्यावसायिक, उद्यमी, संगठन समेत यूपी के विकास के लिए रोड मैप पर चर्चा किया गया है.

यह भी पढ़ें: 854 करोड़ रुपये में यूपी की बड़ी रिंग रोड का निर्माण शुरू

जिसमें प्रबुद्धजन विभिन्न समूह के साथ-साथ चर्चा में आए प्रमुख सुझाव पर संक्षिप्त टिप्पणी नियोजन विभाग को उपलब्ध कराएंगे तथा लक्ष्य प्रत्येक परिवार में काम से कम एक फीडबैक हासिल करने की है. इस अभियान का प्रचार प्रसार पर भी सरकार ने पूरा जोर लगा दिया है तथा जिलों में तहसील और ब्लॉक स्तर पर होडिंग लगाई जाएगी. इन होर्डिंग्स पर जनता से फीडबैक के लिए क्यूआर कोड उतारा गया है जिसमें अधिक से अधिक लोग फीडबैक दे सके.

यह भी पढ़ें: रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, आगामी त्योहारों में मिलेगी हर सुविधा

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।