देश में इन रूट्स पर चलेंगी दिवाली-छठ स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
2.png)
त्योहारों के अवसर पर मिली यात्रियों को सुविधा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है की छठ, दशहरा, दीपावली को अब देखते हुए उधना, सीतामढ़ी और बेंगलुरु की स्पेशल ट्रेन में संचालित करने का फैसला लिया गया है जिसमें इन ट्रेनों के संचालन के निर्देशानुसार रेलवे में जारी कर दिया है और नियमित ट्रेनों में रिग्रेट से परेशान यात्रियों को अप्रहत मिलेगी.
अब इस कड़ी में 050 17 स्पेशल 27 सितंबर से 1 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार के दिन मऊ से सुबह 5:30 बजे चलकर दोपहर करीब 2:02 पर बादशाह नगर, फिर उसके बाद 2:40 पर ऐसबाग होकर कानपुर सेंट्रल, टूंडला, आगरा ईदगाह कोटा के रास्ते अगले दिन दोपहर करीब 12:00 बजे उधना पहुंचेगी. अब वापसी के समय में ट्रेन नंबर 050 18 स्पेशल 28 सितंबर से 2 नवंबर तक प्रत्येक रविवार के दिन उधना से दोपहर 3:00 बजे चलकर अगले दिन ऐशबाग से दोपहर करीब करीब 2:15 पर, बादशाह नगर से 2:45 पर मऊ मार्ग होते हुए 10:30 बजे पहुंचेगी.
मार्ग और समय सारणी हुआ जारी
अब कडी में इसी तरह 040 16 स्पेशल 29 सितंबर से 30 नवंबर तक आनंद विहार से प्रतिदिन 3:30 पर चलकर राजधानी लखनऊ से रात करीब 1:20 पर सीतामढ़ी मार्ग होते हुए अगले दिन दोपहर 3:00 बजे पहुंचेगी मिली जानकारी के अनुसार वापसी के समय में 040 15 स्पेशल 30 सितंबर से 1 दिसंबर तक सीतामढ़ी से प्रतिदिन शाम करीब 4:30 बजे चलकर अगले दिन राजधानी लखनऊ से सुबह करीब 8:40 पर मार्ग होते हुए शाम के करीब 6:15 पर आनंद विहार पहुंचेगी.
इसी बीच ट्रेन 06529 स्पेशल 22 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार के दिन सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से शाम करीब 7:00 बजे चलकर चौथे दिन गोमती नगर सुबह करीब करीब 11:30 बजे पहुंचेगी अब वापसी के समय में 06530 स्पेशल 26 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार के दिन गोमती नगर से दोपहर 12:20 पर चलकर चौथे दिन सर.एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु सुबह 8:15 पर पहुंचेगी.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।