बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने किया परामर्श समिति का गठन

बस्ती. बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने परामर्श समिति का गठन किया है. इसमें 5 वरिष्ठ व अनुभवी व्यापारियों को शामिल किया गया है. मंगलवार को मालवीय रोड स्थित व्यापार मंडल कार्यालय पर बैठक कर परामर्श समिति के सदस्यों का फल मालाओं से स्वागत किया गया. सभी सदस्यों ने संगठन के प्रति हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया.
परामर्श समिति में देवेन्द्र श्रीवास्तव, प्रहलाद मोदी, विमल गोयल, मनोज सर्राफ और रामकृष्ण को शामिल किया गया है. जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल ने कहा व्यापार मंडल बड़े उद्देश्यों को लेकर आगे बढ़ रहा है. कुछ महीनों बाद शहर से लेकर ग्रामीण बाजारों तक संगठन का विस्तार दिखाई देगा जिससे व्यापारियों की समस्या और उत्पीड़न को लेकर निर्णायक संघर्ष छेड़ा जाय सके.
महामंत्री सूर्यकुमार शुक्ल एवं नगर अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने कहा शीघ्र ही व्यापारी संवाद यात्रा के माध्यम से व्यापार मंडल अपनी पकड़ मजबूत करेगा. बैठक में धर्मेन्द्र चौरसिया, अर्जित कसौधन, रविन्द्र कश्यप, नीरज कसौधन, पवन, शम्भूनाथ कसौधन आदि उपस्थ्ति रहे.