बस्ती के पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को सिखाए पत्रकारिता के गुर, दिए ये सुझाव
Basti News

उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में उ.प्र. एसोसियेशन ऑफ जर्नलिस्ट का शपथग्रहण समारोह एवं जिला इकाई के पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र तथा संचालन पत्रकार अशोक श्रीवास्तव एवं जितेन्द्र यादव ने किया.
एसपी ने क्या कहा?
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हड़बड़ी में समाचारों को सार्वजनिक न करें. उसकी प्रमाणिकता की जांच करें, ऐसा न करने से समाज में गलत संदेश जाता है और पुलिस को भी परेशान होना पड़ता है. उन्होंने उपज की कार्यकारिणी को शुभकामनायें दी.
इससे पहले मुख्य अतिथि ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. प्रदेश सचिव जयंत कुमार मिश्र सहित जिला कार्यकारिणी ने मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, सीओ सदर सत्येन्द्र भूषण त्रिपाठी का फूल मालाओं, अंगवस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया.
बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने मनमोहक सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया. अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा जिस तरह नई तकनीक व विधाओ ने पत्रकारिता की दिशा और दशा बदली है उसी तरह अपराधियों ने भी तकनीक का सहारा लेना शुरू कर दिया है. शासन की ओर से लगातार पुलिस को नई तकनीक से जोड़ा जा रहा है. इनस सबके बावजूद परस्पर समन्वय बनाकर पूरी सकारात्मकता से हमे आगे बढ़ने की जरूरत है.
सीओ सदर ने क्या कहा?
सीओ सदर सत्येन्द्र भूषण त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारों पर समाज भरोसा करता है और वे बातें भी शेयर करता है जो पुलिस तक कभी नही पहुंचती. ऐसे में पत्रकार और पुलिस मिलकर समाज में अपराध कम कर सकते हैं.
उपज के प्रदेश सचिव जयंत कुमार मिश्र ने कहा पत्रकार निडर होकर कार्य करें, बस्ती में एक सशक्त, सक्रिय कार्यकारिणी का गठन हो चुका है, पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 22 जुलाई से 07 अगस्त तक स्थापना दिवस पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है. इसके बाद पत्रकार हितों से जुड़े मुद्दों पर आधारित विविध कार्यक्रम आयोजित कर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा.
शपथग्रहण समारोह को भारतीय बस्ती के संपादक प्रदीप चंद्र पांडेय, उपज के जिला संयोजक स्कंद शुक्ल, प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय, महामंत्री महेन्द्र तिवारी, ग्रापए अध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी, मजहर आजाद, कृष्णदेव मिश्र, उपज के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशल किशोर श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया.
इन्होंने ली शपथ
पुलिस कप्तान अभिनंदन ने जिला संयोजक स्कंद शुक्ल, सह संयोजक संतोष तिवारी, जिलाध्यक्ष रमेशचन्द्र मिश्र, नवनिधि पाण्डेय, मनोज कुमार यादव, लवकुश सिंह, पारसनाथ मौर्य, अमृतलाल उपाध्यक्ष, देवेन्द्र पाण्डेय महामंत्री, जेपी उपाध्याय को कोषाध्यक्ष, धनंजय श्रीवास्तव को प्रवक्ता, संदीप यादव, संतोष श्रीवास्तव, आशुतोष नारायण मिश्र, अनिल श्रीवास्तव, सतेन्द्रनाथ श्रीवास्तव संगठन मंत्री, संजय विश्वकर्मा, अमर वर्मा, संदीप शुक्ला, अजय श्रीवास्तव, अनिल सिंह, सद्दाम हुसेंन, श्रीकांत शुक्ला, बृजेश त्रिपाठी, राधेकृष्ण द्विवेदी, सुमित जायसवाल जितेन्द्र यादव, गंगाराम गौतम को सदस्य के रूप में शपथ दिलाया.
उपज के शपथग्रहण समारोह में उपज के प्रदेश सचिव जयंत कुमार मिश्रा, प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय, ग्रापए अध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी, उपज संयोजक स्कंद शुक्ला, जिलाध्यक्ष रमेशचन्द्र मिश्र, विनय कुमार शुक्ल, अपर जिला सूचना अधिकारी हितेन्द्र चौधरी, चंदन गुप्ता, मपीष अग्रवाल आदि को पुलिस कप्तान के हाथों सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में चन्द्रप्रकाश शर्मा, अनुराग श्रीवास्तव, अनिल पाण्डेय, रत्नेन्द्र पाण्डेय, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, दिनेश कुमार पाण्डेय, डॉ.. रामकृष्णलाल जगमग, सर्वेश श्रीवास्तव, अनिल कुमार श्रीवास्तव भेलखा, दिलीप कुमार पाण्डेय, राघवेन्द्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे.
ताजा खबरें
About The Author
