बस्ती में पुलिस की बर्बरता! नगर थाने में युवक की पिटाई से आक्रोश

बस्ती में पुलिस की बर्बरता! नगर थाने में युवक की पिटाई से आक्रोश
बस्ती में पुलिस की बर्बरता! नगर थाने में युवक की पिटाई से आक्रोश

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं कप्तानगंज विधायक प्रतिनिधि गुलाब चन्द्र सोनकर के नेतृत्व में सोनकर समाज के एक प्रतिनिधि मण्डल ने अपर पुलिस अधीक्षक ओ.पी. सिंह को एसपी को सम्बोधित पत्र सौंपा। मांग किया कि नगर थाने के सिपाही अरविन्द कुमार पटेल व अन्य सिपाहियों द्वारा  नगर थाना क्षेत्र के माली टोला निवासी पंकज सोनकर के भाई मोहित को थाने में बुरी तरह से मारने-पीटने, मरणासन्न कर देने, जाति सूचक गालियां देने के मामले में  दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत कराकर न्याय दिलाया जाय। सपा नेता गुलाब सोनकर ने  बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक ओ.पी. सिंह ने आश्वासन दिया है कि मामले में दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।

सपा नेता गुलाब चन्द्र सोनकर ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के माली टोला नगर बाजार निवासी पंकज सोनकर के भाई मोहित को नगर थाने के सिपाही अरविन्द कुमार पटेल थाने पर लेकर गये। सूचना मिलने पर जब पंकज सोनकर थाने पर पहुंचे तो सिपाही अरविन्द पटेल ने कहा कि आपके भाई मोहित ने  किसी मामले की पैरवी में उन्हें फोन पर गाली दिया है। इसको किसी मामले में जेल भेजवाकर ही छोडूंगा।  इसी बीच क्षेत्राधिकारी कलवारी भी थाने पर आ गये तो सिपाही अरविन्द पटेल ने कहा कि इस समय बात नहीं होगी, सुबह आना। सपा नेता गुलाब सोनकर ने बताया कि नगर थाने में मोहित को अरविन्द पटेल व अन्य सिपाहियों ने लात घूसों से बुरी तरह से मारा पीटा। जब पुलिसिया पिटाई से मोहित की स्थिति गंभीर हो गई तो पुलिस कर्मियों ने मोहित को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।  

यह भी पढ़ें: Basti दक्षिण दरवाजा चौकी इंचार्ज पर पिटाई का आरोप

6 (4)

यह भी पढ़ें: वाल्टरगंज थानाध्यक्ष ने 30 लोगों का करा दिया चालान

मोहित के शरीर पर सूजन है। अस्पताल पहुंचे परिजनों को मोहित ने बताया कि अरविन्द पटेल व अन्य सिपाहियों ने हत्या की नीयत से उसे बुरी तरह से मारा पीटा। सपा नेता गुलाब चन्द्र सोनकर ने मांग किया कि सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल की लोकेशन आदि से जांच कराकर दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने के साथ ही जिन्दगी मौत से जूझ रहे मोहित की मेडिकल जांच करायी जाय।
अपर पुलिस अधीक्षक ओ.पी. सिंह को पत्र देते समय प्रतिनिधि मण्डल में सपा नेता गुलाब चन्द्र  सोनकर के साथ पूर्व प्रधान आशीष सोनकर,  ग्राम प्रधान राजकुमार सोनकर, सभासद संजय सोनकर, पंकज सोनकर, मंजीत सोनकर,  मनोज, राम मोहन के साथ ही बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। 

 
 
On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti