यूपी के बस्ती में 40 करोड़ रुपये से इन रूट्स की सड़कें होंगी चौड़ी, 2 और जिलों का भी होगा फायदा
Basti के लोगों को सरकार ने होली का तोहफा दिया है. इसकी जानकारी विधायक महेंद्र नाथ यादव ने दी है.
Leading Hindi News Website
On
यह जानकारी समाजवादी पार्टी के नेता और बस्ती सदर से विधायक महेंद्र नाथ यादव ने दी है.
जिन दो सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की मंजूरी मिली है उसमें मुंडेरवा रामपुर बनकटी मार्ग और पीलीभीत बहराइच बस्ती मार्ग शामिल है. दोनों ही सड़कों के लिए कुल अवमुक्त राशि 40 करोड़ के करीब है.
बात करें बस्ती में पीलीभीत बहराइच मार्ग की तो इसके 34 किलोमीटर को चौड़ा किया जाएगा. इसके लिए 1 अरब बारह करोड़ बत्तीस लाख, चौतीस हजार की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है. वित्तीय वर्ष 2024-24 में कुल रुपये 39 करोड़ 31 लाख बत्तीस हजार व्यय हेतु दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: बस्ती में बीएससी नर्सिंग कॉलेजों पर सवाल, मेधा पार्टी ने बापू प्रतिमा के सामने किया मौन सत्याग्रहयह भी पढे- होली और जुमे पर नफरत फैलाने वालों को बस्ती की जनता ने दिया जवाब, हिंदू-मुस्लिम ने साथ खेली होली
https://bhartiyabasti.com/basti-news-live-in-hindi/the-people-of-the-township-responded-to-those-who-spread/article-18236
वहीं मुंडेरवा, रामपुर बनकटी मार्ग के लिए 25 करोड़ दस लाख 36 हजार की राशि स्वीकृति की गई है. वर्ष 2024-25 में इस रूट के लिए 1 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
On
ताजा खबरें
About The Author
.jpg)
