यूपी के बस्ती में 40 करोड़ रुपये से इन रूट्स की सड़कें होंगी चौड़ी, 2 और जिलों का भी होगा फायदा
Basti के लोगों को सरकार ने होली का तोहफा दिया है. इसकी जानकारी विधायक महेंद्र नाथ यादव ने दी है.
.jpg)
Basti News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती को होली के पहले 2 बड़े तोहफे मिले हैं. बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुंडेरवा से रामपुर होते हुए बनकटी तक की सड़क एवं मनौरी चौराहे से असनहरा तक की सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य की स्वीकृति मिल गई है. बस्ती की इन दो सड़कों के बनने से पीलीभीत और बहराइच जाने वालों को भी लाभ मिलेगा.
जिन दो सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की मंजूरी मिली है उसमें मुंडेरवा रामपुर बनकटी मार्ग और पीलीभीत बहराइच बस्ती मार्ग शामिल है. दोनों ही सड़कों के लिए कुल अवमुक्त राशि 40 करोड़ के करीब है.
Read the below advertisement
बात करें बस्ती में पीलीभीत बहराइच मार्ग की तो इसके 34 किलोमीटर को चौड़ा किया जाएगा. इसके लिए 1 अरब बारह करोड़ बत्तीस लाख, चौतीस हजार की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है. वित्तीय वर्ष 2024-24 में कुल रुपये 39 करोड़ 31 लाख बत्तीस हजार व्यय हेतु दिए गए हैं.
यह भी पढे- होली और जुमे पर नफरत फैलाने वालों को बस्ती की जनता ने दिया जवाब, हिंदू-मुस्लिम ने साथ खेली होली
https://bhartiyabasti.com/basti-news-live-in-hindi/the-people-of-the-township-responded-to-those-who-spread/article-18236
वहीं मुंडेरवा, रामपुर बनकटी मार्ग के लिए 25 करोड़ दस लाख 36 हजार की राशि स्वीकृति की गई है. वर्ष 2024-25 में इस रूट के लिए 1 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.