यूपी में बस्ती के 8 स्कूलों पर लगा ताला, प्रशासन ने कराया बंद, बताई ये वजह

By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
यहां देखें उन स्कूलों की लिस्ट जो बस्ती में बंद कर दिए गए हैं-
सीआरडी पब्लिक स्कूल साधूगंज नारायणपुर मिश्र
चंदन मॉडर्न पब्लिक स्कूल रमाया
रामकृष्ण एकेडमी केशवपुर
आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर लबदाहा
किसान मॉडर्न पब्लिक स्कूल केशवपुर
श्याम किशोर कृपा शंकर इंटर कॉलेज औरतोंदा
लाल बहादुर शास्त्री चिल्ड्रन एकेडमी नारायणपुर मिश्र
एक्सीलेंट चिल्ड्रन एकेडमी नारायणपुर मिश्र
खंड शिक्षा अधिकारी ने यह भी बताया कि इन स्कूलों को पहले भी नोटिस जारी की गई थी.
ऐसे में अब यह सवाल उठ रहे हैं इन स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का भविष्य क्या होगा. जानकारी के अनुसार इन बच्चों को जल्द ही नए स्कूलों में भेजा जाएगा. प्रशासन चाहता है कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के जरिए अभिभावक न तो आर्थिक शोषण का शिकार हों और न ही बच्चे खराब पढ़ाई का.
On