Basti News: जीते-जी मिथक बन चुके थे महाकवि निराला, निराला जयन्ती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी में विमर्श

Basti News: जीते-जी मिथक बन चुके थे महाकवि निराला, निराला जयन्ती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी में विमर्श
nirala news

बस्ती . मंगलवार को प्रेमचन्द साहित्य एवं जन कल्याण संस्थान द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला के संयोजन में कलेक्टेªट परिसर में महाकवि सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला की जयन्ती के परिप्रेक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक एवं साहित्यकार डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि वसंत पंचमी की बात चले और सरस्वती पुत्र निराला की याद न आए, यह संभव नहीं. ‘वर दे वीणा वादिनी’ का महाघोष करने वाला यह महाकवि  अपनी अमर वाणी से हिंदी कविता में अमर हो गया. उनकी रचनाओं में जहां वसंत का उल्लास है तो ‘सरोज स्मृति’ की पीड़ा भी. वसंत के कुछ पहले ही चीनी सेना का भारत पर आक्रमण हुआ था और निराला ‘तुलसीदास’ से होते हुए ‘राम की शक्तिपूजा’ तक जा पहुंचे थे. वे युगों तक याद किये जायेंगे.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस गाँव में चकबंदी को लेकर प्रक्रिया जारी, सभी को मिलेगी भूमि

साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने कहा कि महाकवि निराला के इतने किस्से हैं कि वे जीते-जी मिथक बन चुके थे. प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू उनके मित्र थे और अक्सर उनका हाल-चाल लेते रहते थे. यही नहीं, महादेवीजी के जरिये उन्होंने उनकी आर्थिक मदद की भी व्यवस्था कराई थी. कहा कि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का जन्म 21 फरवरी 1896 को बंगाल की महिषादल रियासत (जिला मेदिनीपुर) में हुआ. इस जन्मतिथि को लेकर अनेक मत हैं, लेकिन इस पर विद्वतजन एकमत हैं कि 1930 से निराला वसंत पंचमी के दिन अपना जन्मदिन मनाया करते थे. ‘महाप्राण’ नाम से विख्यात निराला छायावादी दौर के चार स्तंभों में से एक हैं.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट के यात्रियों के लिए खुशख़बरी, चलेंगी विशेष ट्रेन

निराला  जयन्ती के परिप्रेक्ष्य में आयोजित संगोष्ठी में डा. श्याम प्रकाश शर्मा, बी.के. मिश्र, बाबूराम वर्मा, आदि ने कहा कि निराला जी का जीवन उनके ही शब्दों में कहें तो दुःख की कथा-सा है. तीन वर्ष की आयु में उनकी माँ का और बीस वर्ष के होते-होते उनके पिता का देहांत हो गया. बेहद अभावों में संयुक्त परिवार की जिम्मेदारी उठाते हुए निराला पर एक और आघात तब हुआ, जब पहले महायुद्ध के बाद फैली महामारी में उनकी पत्नी मनोहरा देवी का भी निधन हो गया. इस महामारी में उनके चाचा, भाई और भाभी का भी देहांत हो गया. इन झंझावतों के बीच भी निराला अपने लक्ष्य पर अडिग रहे.

गोष्ठी में मुख्य रूप से अजमत अली सिद्दीकी, पेशकार मिश्र, सुशील सिंह पथिक, दीपक सिंह प्रेमी, गंगाराम यादव, जय प्रकाश गोस्वामी, सामईन फारूकी, कमलापति पाण्डेय, राजेन्द्र सिंह राही, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, नीरज वर्मा, सागर गोरखपुरी, राहुल यादव, राघवेन्द्र शुक्ल, दिनेश सिंह, दीनानाथ यादव, हरिश्चन्द्र शुक्ल आदि उपस्थित रहे. 

On

ताजा खबरें

ट्रांसप्लांट के नाम पर मौत! हेयर ट्रांसप्लांट कराने गए इंजीनियर की गई जान, 54 दिन बाद दर्ज हुई FIR
पीएम मोदी के संबोधन के बाद क्या बोले सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य? जानें यहां
यूपी के इन जिलो में 300 से ज्यादे अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर
यूपी के इस गाँव में चकबंदी को लेकर प्रक्रिया जारी, सभी को मिलेगी भूमि
यूपी के इस शहर की बदलेगी सूरत, रिवरफ्रंट बनेगा शहर की शान
यूपी में 2.8 लाख किसानों की नहीं बनी है फार्मर रजिस्ट्री, गाँव में लगेंगे शिविर
ना आतंकी मरे, ना सिर आया' – नेहा सिंह राठौर ने सरकार से मांगा हिसाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात करेंगे देश को संबोधित, Operation Sindoor पर बोल सकते है पीएम
यूपी के इन जर्जर सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, खर्च होंगे करोड़ों रुपए
यूपी के इस शहर में एलिवेटेड रोड पर दौड़ेगी मेट्रो