DM Basti News : बस्ती में बड़ा फेरबदल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन का तबादला, दिव्या मित्तल को मिली जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले हुए हैं. इसी क्रम में बस्ती की जिलाधिकारी का भी तबादला कर दिया गया है. बस्ती की जिलाधिकारी रहीं प्रियंका निरंजन को मीरजापुर जिले की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं मीरजापुर की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को बस्ती का जिम्मा मिला है.
इसके अलावा आलोक सिंह को कानपुर देहात, अक्षय त्रिपाठी को जिलाधिकारी ललितपुर, महेश सिंह तंवर को जिलाधिकारी संतकबीरनगर, रविंद्र कुमार मंदर को जिलाधिकारी बिजनौर, अनिल कुमार अग्रवाल को जिलाधिकारी रामपुर और प्रेम रंजन सिंह को एटा का डीएम नियुक्त किया गया है.
कौन हैं दिव्या मित्तल
दिव्या मित्तल उत्तर प्रदेश कैडर के 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। जिलाधिकारी मिर्जापुर के पद पर पदस्थ होने से पूर्व वे संत कबीर नगर जिले की डीएम के पद पर कार्यरत थीं. अपने पहले के कार्यकाल में उन्होंने वीसी(VC), बरेली विकास प्राधिकरण; संयुक्त एमडी, यूपीएसआईडीए (UPSIDA); में सीडीओ, गोंडा और मवाना (मेरठ), मेरठ और सिधौली (सीतापुर) में एसडीएम के रूप में काम किया है. नीति आयोग में सहायक सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें प्रधान मंत्री, नरेंद्र मोदी को दी गई 5 प्रस्तुतियों में से चुना गया था. एलबीएसएनएए, मसूरी में आईएएस प्रशिक्षण के दौरान, उन्हें 2 वर्षों के लिए पूरे प्रशिक्षण घटक में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बैच में एक आईएएस परिवीक्षाधीन को दिए गए अशोक बंबावाले पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सिविल सेवा में आने से पहले, उन्होंने लंदन में बैंक में काम किया. दिव्या मित्तल IIM बैंगलोर से MBA हैं और उन्होंने IIT दिल्ली से B.Tech किया है
.
कौन हैं प्रियंका निरंजन
बता दें प्रियंका निरंजन, 2013 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं जो जनपद बस्ती में बतौर जिलाधिकारी पद पर तैनाती से पूर्व जनपद जालौन में बतौर जिलाधिकारी जालौन, विशेष सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उ०प्र० सरकार तथा मुख्य विकास अधिकारी जनपद मिर्ज़ापुर जैसे प्रतिष्ठित पदों पर कार्य कर चुकी हैं.
ताजा खबरें
About The Author
