Mohit Yadav का शव मिलना अब मुश्किल? एक और कोशिश करने जा रही बस्ती पुलिस
Mohit Yadav News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में मोहित यादव की अपहरण और हत्या को 22 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक उसके शव के बारे में कोई क्लियर जानकारी नहीं मिल पाई है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों का दावा है कि 12 जुलाई को अपहरण वाले दिन ही मोहित को मार दिया गया था. इसके बाद उसका शव कुआनो नदी में फेंका गया.
इस मामले में हालिया गिरफ्तारी इलहान की हुई है जिस पर बस्ती पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. इलहान ने गिरफ्तारी के बाद बस्ती पुलिस को बताया था कि लालगंज में कुआनो नदी के पास उसने प्रिंस के सहयोग से मोहित का शव फेंका था.कई आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी लाश फेंकने की सही लोकेशन पुलिस को पता नहीं चल पाई थी. हालांकि अब जबकि लोकेशन मिल गई है पुलिस ने फिर से राज्य आपदा मोचन बल यानी एसडीआरएफ की टीम को बुलाया है ताकि शव को खोजा जा सके.
शव मिलने में क्या है दिक्कत?
उधर जानकारों का दावा है कि अब मोहित का शव मिलना मुश्किल है. एक मीडिया रिपोर्ट में जानकारों के हवाले से दावा किया गया है कि अब शव मिलना आसान नहीं है. लगभग 22 दिन बीत चुके हैं. उनका दावा है कि पानी में शव डालने के बाद वह 2-3 बाद फूलकर ऊपर आ जाता है. ऐसा डी कंपोजिंग की प्रक्रिया के चलते होता है. फिर पानी के जीव उसे खाने लगते हैं. ऐसे में हड्डी के अलावा बाकी हिस्से भी गलने लगते हैं. 15-18 दिन बीतने के बाद यह आशंका जताई जाती है कि हड्डियां भी पानी के तलहटी में डूब जाता है.
मोहित यादव के मामले में भी कुछ ऐसा ही है. इतना ही नहीं अभी पुलिस भी कुछ अहम गिरफ्तारियों के लिए लगी हुई है. प्रिंस अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर है. गिरफ्तार हुए आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि प्रिंस की गाड़ी से ही मोहित का शव फेंका गया था. पुलिस ने इस पर भी 25000 रुपये का ईनाम घोषित कर रखा है.
अब यह देखना होगा कि पुलिस की नई कोशिश कितना रंग लाती है.