Basti Latest News: बिजली चपेट में आने से मौत, यहां फटा गैस, यूपी के बस्ती की पांच बड़ी खबरें एक क्लिक में जानें- यहां

Basti Latest News

Basti Latest News: बिजली चपेट में आने से मौत, यहां फटा गैस, यूपी के बस्ती की पांच बड़ी खबरें एक क्लिक में जानें- यहां
basti top5 news

उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में शनिवार की पांच बड़ी खबरें यहां पढ़ें. कहीं गैस फटने से एक की मौत हो गई तो कहीं युवक बिजली की चपेट में आ गया. इसके अलावा एक जगह तो दरिंदों की दरिंदगी सामने आई है. यहां पढ़ें सारी खबरें-

Basti Latest News In hindi: बिजली की चपेट में युवक की दर्दनाक मौत
मृत मासूम का शव को कोतवाली पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र खोदकर बाहर निकाला गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. युवक की मां ने हत्या का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी. इसी थानाक्षेत्र के चननी सियारोवास लबनापार निवासी दुर्गावती देवी पत्नी पतिराज ने तहरीर देकर बताया है कि उनका बेटा सूरज गत 28 अक्तूबर को धनतेरस के दिन सुबह करीब साढ़े छह बजे गांव के एक व्यक्ति के साथ लक्ष्मी पूजा में लाइट और डीजे का कार्य कराने के लिए ले गया था. वहां कार्य करने के बाद अपनी मजदूरी मांगने पर दोनों में कहासुनी हो गई. मारपीट के दौरान उसके बेटे को करंट लगा दिया गयाए जिससे बेटे की हालत गंभीर हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस रूट के रेलवे पर ब्लॉक, इन ट्रेनों का बदला रास्ता

सम्पत्ति विवाद को लेकर मां के दिल पर झूरी चला  
जमीन के लालच में दो भाइयों ने खून के रिश्ते को कलंकित कर दिया. दोनों भाइयों ने अपनी ही मां और बहन को कथित तौर पर जिंदा जला दिया. बस्ती जिले के कप्तानगंज थानाक्षेत्र के अन्तर्गत सेंठा गांव की रहने वाली मां-बेटी की पहले गला दबाकर हत्या की गई. गुरुवार को दो चिकित्सकों के पैनल ने मां- बेटी के शव का पीएम किया. पीएम रिपोर्ट के जरिए मिली प्रारम्भिक जानकारी में हत्या की पुष्टि हो गई है. गोदावरी का शव 100 फीसद तो बेटी सौम्या का शव 70 फीसद जला हुआ था. पुलिस ने हत्याकांड में आरोपी दो महिलाओं को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सम्पत्ति विवाद को लेकर वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका है. पीएम की विस्तृत रिपोर्ट का अध्ययन करने में पुलिस जुटी है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में शुरू होगा ई-आफिस प्रणाली, योगी सरकार ने दिए सख्त निर्देश

दरीदंदो ने की बेरहमी से दुष्कर्म
गौर थानाक्षेत्र के एक गांव में एक माह पहले एक युवती घर पर अकेली थी. इसी दौरान गांव का ही रहने वाला युवक दीवार कूदकर उनके घर में घुस गया. आरोपी ने घर में घुसते ही युवती के साथ गाली-गलौज करते हुए छेड़छाड़ की. विरोध करने पर आरोपी ने युवती के गले पर चाकू रखकर दुष्कर्म करने की भी कोशिश की. पीड़िता ने कार्रवाई के लिए थाने से लेकर पुलिस के उच्चधिकारियों से गुहार लगाई. लेकिन न्याय नहीं मिलने पर पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली. कोर्ट के आदेश पर गौर पुलिस ने आरोपी परमेश्वर के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. 

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में पड़ेंगे ओले, इन जिलों में बढ़ जाएगी ठंड

जिला महिला अस्पताल में एजेंसी की ढिलाई
कुछ दिनों पहले ही झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से बच्चे को खो दिया था. बस्ती जिला महिला अस्पताल प्रशासन आग से बचाव संबंधी फायर फाइटिंग के कार्यों में तेजी आई है. अस्पताल में आग से बचाव संबंधित फायर फाइटिंग सिस्टम लगना था. यह कार्य पिछले साल ही पूरा करना था. लेकिन एजेंसी की ढिलाई से काम लटका हुआ है. इधर झांसी में हुए अग्निकांड के बाद प्रशासन सख्त हुआ तो एजेंसी ने तेजी दिखाई है. जिला महिला अस्पताल में करीब 85 लाख रुपये की लागत से फायर फाइटिंग सिस्टम लगाना है. जिसमें एक लाख लीटर का पानी टैंकए ट्यूबवेल समेत अन्य कार्य होने हैं. पूरे परिसर में पानी पाइप लगाना है. हालांकि अभी यह अधूरा ही है. जांच में 10 बिंदुओं पर खामियां मिली थींए जिसे पूरा कराने के लिए सीएमओ को पत्र भेजा था.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन दो जिलों के बीच 27 साल बाद चलेगी ट्रेन !, लाखों लोगों को इन जिलों में आने में होगी आसानी

गैस सिलेंडर फटने से मची भगदड़
बस्ती जिले के लालगंज थानांतर्गत जिभियांव में निवासी अली हसन के घर में गुरुवार को अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. घर में सिलेंडर होने से लोगों में डर का माहौल बना रहा. सिलेंडर बाहर निकालने के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका. गांव के अली हसन, कुतबुननिशा पत्नी मोहम्मद रजा, इसरार अहमद, असलम, निसार अहमद आग की में आ गये. इस भयंकर आग ने पांच घरों की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई. कुछ लोगों ने लेख हिम्मत दिखाई और बाकी घरों से गैस सिलेंडर को बाहर निकालने के बाद आग बुझाने के कार्य ने तेजी पकड़ी और आग बुझाई जा सकी. यह पूरा घटना दोपहर करीब ढाई बजे के आस-पास हुआ था. बचाव कार्य के दौरान असलम अगला के घर में रखा गैस सिलेंडर फटने से भगदड़ मच गई.

यह भी पढ़ें: यूपी में जहां भी कोर्ट का होगा आदेश उस जमीन पर कराएंगे खुदाई ?

On

ताजा खबरें

अब यात्री के जरूरत के समय से चलेंगी UPSRTC की बस, 1540 बनाए गए है नए रूट
यूपी के बस्ती में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदारों ने सौंपा ज्ञापन
यूपी में रूधौली पुलिस सक्रिय होती तो बच जाती नाबालिग अनुराधा की जान
यूपी के इन दो जिलों के बीच 27 साल बाद चलेगी ट्रेन !, लाखों लोगों को इन जिलों में आने में होगी आसानी
यूपी में इस जगह बनेगा 300 करोड़ रुपए से नया पुल, बाराबंकी से इन रूटों को मिलेगी रफ्तार
यूपी के इस जिलें में बन रहा 4 अंडरपास, इन दो जिलों के बीच में गाड़ियों की बढ़ेगी रफ्तार
यूपी के इस जिले में शुरू होगा ई-आफिस प्रणाली, योगी सरकार ने दिए सख्त निर्देश
यूपी के इन जिलों में पड़ेंगे ओले, इन जिलों में बढ़ जाएगी ठंड
Aaj Ka Rashifal 26 December 2024: मकर, कुंभ, तुला, वृश्चिक, मिथुन, वृषभ, कर्क, मेष, मीन,कन्या, धनु, सिंह का आज का राशिफल
यूपी में इस जगह बसेगा नया शहर, इन 15 गाँव के किसानों से भूमि अधिग्रहण की तैयारी