बस्ती के नये एसपी आशीष श्रीवास्तव का आश्वासन- महिला संबंधी मामलों में बरती जाएगी संवेदनशीलता

-भारतीय बस्ती संवाददाता-
बस्ती. युवती से गंदी बात और पीड़ित परिवार पर मुकदमों की बौछार मामले में IPS हेमराज मीणा के हटाए जाने के बाद पदभार संभालने वाले नवागत एसपी आशीष श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से परिचयात्मक वार्ता की. 2013 बैच के आईपीएस आशीष श्रीवास्तव इससे पूर्व पुलिस इंटेलिजेंस आगरा में एसपी थे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि जिले में कानून व्यवस्था और बेहतर पुलिसिंग कायम करना प्राथमिकता होगी. शासन की मंषा अनुरूप कार्यो को प्राथमिकता दी जाएगी. महिला सम्बन्धी, दलितों पर होने वाले अपराधों की रोकथाम, आने वाली शिकायतों, समस्याओं का समाधान, पीड़ितों को न्याय दिलाया जाना प्राथमिकता में शामिल है. श्रीवास्तव ने कहा कि आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों, आने वाली शिकायतों, समस्याओं का मौके पर निरीक्षण कराकर समाधान कराया जाएगा.
एसपी ने कहा कि पंचायत चुनाव और होली पर्व को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना चुनौती है. अवांछित तत्व चुनाव या त्यौहार के दौरान किसी प्रकार का खलल न डालने पाए इस पर निगाह रखी जाएगी. किसी को भी काननू और शांति व्यवस्था में खलल नहीं डालने दिया जाएगा. अवांछित तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा.
Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: ओला कैब के ड्राइवर को बंधक बना कर कार लूटने वालों को बस्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: पोखरभिटवा मामला: पुलिस से लेखपाल तक के खिलाफ मामला दर्ज, 14 लोगों पर हुआ मुकदमा