CM Yogi In Ayodhya: श्री राम भवन के लोकार्पण पर बोले मुख्यमंत्री योगी- राम से बड़ा राम का नाम
![CM Yogi In Ayodhya: श्री राम भवन के लोकार्पण पर बोले मुख्यमंत्री योगी- राम से बड़ा राम का नाम](https://bhartiyabasti.com/media-webp/2023-03/cm-yogi-adityanath-in-ayodhya.jpg)
अयोध्या. इस बार लंबे अंतराल के बाद अयोध्या पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री किए श्री रामलला और हनुमान जी के दर्शन पूजन निरीक्षण के दौरान ही प्रसिद्ध पीठ अशर्फी भवन पहुंचे जहां श्री राम लला भवन एवं श्रीराम कृतु स्तंभ के लोकार्पण लोकार्पण और पूजन जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री धराचार्य महाराज एवं दक्षिण से पधारे जगद्गुरु श्री राम चंद्र जीयर स्वामी महाराज के सानिध्य में संपन्न किए और कहा 28 करोड़ राम नाम लिखित श्रीराम स्तूप श्री अवध में स्थापित करना यह निश्चित ही अद्भुत कार्य है, राम से बड़ा राम का नाम कलयुग केवल नाम अधारा श्री राम नाम का बड़ा ही महत्व है श्री राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे सहस्त्रनाम तत्तुल्यम राम नाम वरानने राम नाम का बड़ा ही महत्व है.
महाराज जी ने यह अद्भुत भवन निर्माण किया है तेलंगाना से पधारे हुए एमएलए श्री जनार्दन रेड्डी एवं उनके साथ पधारे हुए भक्तों ने माननीय मुख्यमंत्री जी का माल्यार्पण उत्तरीय वस्त्र एवं रामलला की प्रतिमा भेंट की. इस अवसर पर जगदगुरू स्वामी श्रीधराचार्य महाराज ने कहा माननीय मुख्यमंत्री जी की गरिमामय उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा और भी भव्य हुई है यज्ञ की पूर्णाहुति में वर्षा शुभ होती है उसी प्रकार परमार्थिक कार्यों में कुशल शासक की उपस्थिति भी कार्य की सफलता का शुभ संकेत है.