Ayodhya News: समाज सुधारक के रामनरेश मिश्रा को संतों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

अयोध्या. आचार्य पीठ श्री लक्ष्मण किला के श्री नया मंदिर में अयोध्या में रामनरेश मिश्रा की पुण्यतिथि महोत्सव धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया और सैकड़ों संतों महंतों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला.
पुण्यतिथि महोत्सव में रामचरितमानस विद्यापीठ के मं कमला दास, सतगुरु कुटी के मं छोटू शरण, मिथिला मणिमडप के मं अंजनी शरण, प्रिया प्रीतम शरण अवधकिशोर शरण, रमापति शरण, राजेश, पवन मिश्रा उर्फ हनुमान जी, रामनरेश मिश्र के सुपुत्र मिथलेश मिश्रा, आचार्य रजनीत शरण मिश्रा, संदीप मिश्रा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार किया.
श्री लक्ष्मणकिला मं पूज्य आचार्य श्री मैथिलीरमन शरण महाराज के कृपा पात्र शिष्य श्रीलक्ष्मणकिला के अधिकारी सूर्य प्रकाश शरण ने बताया कि प्रभु श्रीसीताराम जी के अनन्य भक्त वास्तुकला शास्त्र के विद्वान ज्ञाता मां भगवती के अनन्य उपासक महान शिक्षक एवं समाज सुधारक थे रामनरेश शरण. अपनी प्रतिभा के माध्यम से सद गृहस्थसंत रामनरेश मिश्रा ने अनेकानेक समाज का उपकार किया है. ऐसे महापुरुष पृथ्वी पर बहुत कम होते हैं जो अपने गृहस्थ जीवन के दौरान समाज सुधार के हितों का कार्य करते रहते है. इनकी व्यक्तित्व की जितनी चर्चा की जाए वह कम है और उनके जीवन से युवा पीढ़ी शिक्षा लेते हुए हमेशा आगे बढ़ेगी.