Ayodhya में महानगर और जिलाध्यक्ष पर बीजेपी का बड़ा फैसला, जानें- किसे मिली जिम्मेदारी

BJP ने उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में महानगर और जिलाध्यक्ष के नाम पर बड़ा फैसला किया है. पार्टी ने अयोध्या महानगर का अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव और अयोध्या जिले का जिलाध्यक्ष संजीव सिंह को नियुक्त किया गया है.
इसके अलावा बस्ती में विवेकानंद मिश्रा को जिम्मेदारी दी गई है.
इसके साथ ही पार्टी ने ने लखनऊ महानगर में आनंद द्विवेदी, लखनऊ जिले में विनय प्रताप सिंह, रायबरेली में बुद्धीलाल पासी, सीतापुर में राजेश शुक्ला, लखीमपुर में सुली सिंह, हरदोई में अजीत बब्बन, अंबेडकरनग में त्रिम्यक तिवारी, बाराबंकी में अरविंद मौर्य, बलरामपुर में प्रदीप सिंह, बहराइच में बृजेश पांडेय, गोंडा में अमर किशोर कश्यप, श्रावस्ती में उदय प्रकाश त्रिपाठी को जिम्मेदारी दी है.
Read Below Advertisement
वहीं उन्नाव में अवधेश कटियार, गोरखपुर महानगर में राजेश गुप्ता, गोरखपुर दिला में युधिष्ठिर सिंह, संतकबीरनगर में जगदंबा लाल श्रीवास्तव, महाराजगंज में संजय पांडेय, देवरिया में भूपेंद्र सिंह, कुशीनगर में दुर्गेश राय, आजमगढ़ में कृष्णपाल, लालगंज में सूरज श्रीवास्तव, मऊ में नूपुर अग्रवाल और बलिया में संजय यादव को बीजेपी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.