सिद्धार्थनगर: मारपीट करने वाले गिरफ्त से बाहर, पुलिस ने पत्रकार को थाने में बिठाया

डुमरियागंज. डुमरियागंज में भारत समाचार के संवाददाता अमीन फारूकी को कथित तौर पर भाजपा विधायक की मौजूदगी में गुंडों ने पीटा. समाजवादी पार्टी के नेता चिंकू यादव ने एक वीडियो पोस्ट कर यह दावा किया. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि यदि भाजपा के गुंडों पर कार्यवाही नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी के लोग जोरदार आंदोलन के लिए बाध्य होगी.
वहीं एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि एसडीएम की मौजूदगी में पत्रकार को मारा गया. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि न्यूज कवर करने गए सीएसची बेवा में एसडीएम ने पत्रकार के साथ मार पीट कराई.
Read Below Advertisement
रिपोर्ट के अनुसार एसडीएम ने कथित तौर पर खबर दोबारा चलाये जाने पर जान से मारने की धमकी दी है. दावा किया गया कि पत्रकार को एसडीएम त्रिभुवन कुमार ने धमकी दी. इतना ही नहीं दावा किया गया कि पुलिस बिना वॉरंट, पत्रकार को गिरफ्तार करने पहुंची थी. पुलिस ने कहा था कि वह पत्रकार से पूछताछ करना चाहती थी.