शिक्षक निर्वाचक चुनाव की बैठक में हिस्सा लेंगे बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी

बस्ती (Basti News). भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र (Gorakhpur-Faizabad Teachers Constituency)के चुनाव तैयारियों के क्रम में एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस में आयोजित किया गया है. बैठक के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार सतीश द्विवेदी (Basic Education Minister Satish Dwivedi ) होंगे.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाजपा मीडिया संपर्क प्रमुख नितेश शर्मा ने बताया कि संगठन व्यवस्था की दृष्टि से बेसिक शिक्षा मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) सतीश द्विवेदी को गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है. चुनाव की तैयारी के संबंध में बेसिक शिक्षा मंत्री सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में हिस्सा लेंगे.
इस बैठक में चुनाव संयोजक क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सज्जन मणि त्रिपाठी एवं बस्ती के जिला संयोजक विवेकानंद मिश्र सहित बस्ती मंडल के संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर जनपद के सभी बूथ संयोजक एवं जिला संयोजक मौजूद रहेंगे.