श्रेष्ठ गुरूजनों पर प्रकाशित होने वाली किताब में बस्ती के सर्वेष्ट मिश्र भी शामिल

संवाददाता- बस्ती (Basti News)। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी व उच्च प्राइमरी स्कूलों में अपने बेहतरीन कार्य से अलग मिसाल पेश करने वाले शिक्षकों पर विभाग एक किताब तैयार कर रहा है। इसके लिए पूरे प्रदेश से 50 शिक्षकों का चयन कर लिया गया है। इस सूची में बस्ती व गोरखपुर मंडल के तीन शिक्षकों को स्थान दिया गया है। बच्चों को पढ़ाने के सफल प्रयोग व चुनौतियों को साझा करती यह किताब शिक्षकों के व्यक्तिगत प्रयास व उनके अनुभव से नए शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
शिक्षा निदेशालय स्तर से प्रदेश के चुन्निदा शिक्षकों से उनके अनुभवों का ब्योरा मांगा गया था।
निदेशालय स्तर से जारी सूची में बस्ती जिले के सदर ब्लॉक के मूड़घाट प्राइमरी स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र का नाम भी शामिल किया गया है। गोरखपुर मंडल के देवरिया लार ब्लॉक के रावतपार अमेठियां प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक आफाक अहमद और कुशीनगर जिले के हाटा ब्लॉक के परिषदीय स्कूल बतरौली के शिक्षक सुनील सिंह का भी चयन किया गया है।
सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी इच्छाशक्ति व कुछ अलग करने की सोच से इन शिक्षकों ने सिर्फ स्कूल का भौतिक स्वरूप बदल दिया, बल्कि छात्र संख्या से लेकर शैक्षिक गुणवत्ता को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया है। अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप ने बताया कि पुस्तक को विभाग व टाटा ट्रस्ट के सहयोग से प्रकाशित कर पूरे प्रदेश में उपलब्ध कराने की तैयारी है।
Read Below Advertisement

प्रदेश के चयनित सभी 50 शिक्षकों की कार्यशाला का आयोजन लखनऊ में किया गया है। निदेशालय स्तर से किताब के लिए चयनित शिक्षकों से कई बिन्दुओं पर सूचनाएं संकलित की जाएंगी। इनमें बच्चों के साथ शैक्षणिक काम के दौरान हासिल सफलता या चुनौती का अनुभव। साथ ही इन चुनौतियों से पार पाने के लिए वह तरीके जिसे शिक्षक ने तलाशे। कुछ ऐसे तरीके इस्तेमाल किए हो, जिससे बच्चों की सीखने व समझने की क्षमता पहले से बेहतर हुई हो। बच्चों के साथ भावनात्मक अनुभव, जिससे बच्चों ने कोई दिशा हासिल की हो। स्कूल की बेहतरी के लिए समुदाय की भागीदारी के साथ स्कूल के आधारभूत ढांचे में बदलाव समेत विभिन्न कार्यों की सफलता को किताब का हिस्सा बनाया जाएगा।