स्काउट आयुक्त ने बताया कैसे पहचानें बच्चों की क्षमता

बस्ती (Basti News).सद्गुरु निर्वाण स्थली मगहर (Maghar)के कबीर चौरा परिसर स्थित मण्डलीय प्रशिक्षण केंद्र सत्संग भवन में चलरहे सात द्विवसीय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये शासन के निर्देश पर बेसिक कब मास्टर फ्लॉक लीडर प्रशिक्षण शिविर में छठवें दिन शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारा समाज कहां जा रहा है. हमारे अंदर नफरत और घृणा बढ़ती जारही है.इस पर हमको सोचना पड़ेगा.सबसे बड़ी जिम्मेदारी आपकी बनती है क्योंकि बच्चों को शिक्षा देने का दायित्व आपका है.
आगे कहा कि हमे बच्चों को डाटना नहीं है.बच्चो की क्षमता को पकड़ना हमारा कार्य है.बच्चे की जिज्ञासा के समाधान का अध्यापक माध्यम है.बच्चा पढता है अध्यापक पढाता नहीं है .बच्चों को कठिन शब्दों को बताये .216 देश स्काउटिंग को फॉलो करते हैं. समस्याओं का दृश्यावलोकन,पूर्ण संवेदना के साथ करना वर्तमान समय की मांग है,साक्षी भाव को अंगीकार करें, भोक्ता भाव से बचना चाहिये.उन्होंने नेचर स्टडी के लिये हनुमान मंदिर आदि जगहों का भृमण भी किया.

लीडर ऑफ द कोर्स सत्या पाण्डेय,श्रीराम यादव,प्रशिक्षक कुलदीप सिंह द्वारा शुक्रवार को नेचर स्टडी,कैम्पिंग आदि के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी गयी.इसके अलावा सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर राकेश कुमार सैनी, जिला स्काउट मास्टर मनोज कुमार अनिल,महेश कुमार,डीओसी रमेश कुमार यादव आदि ने भी योगदान दिया.
Read Below Advertisement
इस मौके पर स्काउट कमिश्नर डॉ. राकेश सिंह,जिला सचिव डॉ. हरेन्द्र प्रताप सिंह,रवि श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा,योगेंद्र सिंह,दुर्गेश यादव,पंकज गिरी,नवीन श्रीवास्तव,अमरेंद्र सिंह,रवि प्रताप सिंह,रमेश कुमार विश्वकर्मा, आशा त्रिपाठी,अनुराधा चौधरी,शिवेंद्र गोपाल,सत्यानंद शर्मा,जिला गाइड कैप्टन रेनू अग्रहरि,राम कुमार वर्मा,कन्हैया लाल,रामकेश,अमन पाल,श्वेता,प्रतिभा निषाद,अर्चना सिंह,शिखा,रश्मि,विवेक गुप्ता,रेखा कुमारी, वन्दना मिश्र,सविता पाण्डेय, आदि मौजूद रहीं.