प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने में योगदान दें शिक्षक- हरीश द्विवेदी

बस्ती (Basti News) । प्राथमिक शिक्षक चाहें तो शिक्षा की स्थिति को बेहतर बना सकते हैं। उन्हें अपनी दक्षता सिद्ध करनी होगी। केन्द्र और राज्य की सरकार शिक्षा की बेहतरी के लिये जो कार्यक्रम चला रही हैं उसे प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किये जाने की जरूरत है। यह विचार सांसद हरीश द्विवेदी (Mp Harish Dwivedi ) ने व्यक्त किया। वे शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बनकटी इकाई की ओर से ब्लाक संसाधन केन्द्र बनकटी पर आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी और शिक्षक सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा में पहले की अपेक्षा व्यापक सुधार हुआ है किन्तु गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को कड़ाई से बंद कराये जाने की जरूरत है। कहा कि शिक्षक देश का भविष्य संवारने में अपनी पूरी शक्ति लगा रहे हैं। जिला मंत्री बाल कृष्ण ओझा ने कहा कि शिक्षक से केवल शैक्षणिक कार्य लिये जांय और उनका चंद आधिकारियों के स्तर पर किया जा रहा उत्पीड़न बंद कराया जाय। कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था को अपरिहार्य रूप से लागू कराया जाय जिससे शिक्षक सेवानिवृत्त के बाद अपना जीवन बेहतर ढंग से गुजार सके।
गोष्ठी को दुर्गेश यादव, शिव प्रकाश सिंह, उमाकान्त शुक्ल, सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’ सुधीर तिवारी, सनद पटेल, सन्तोष मिश्र, प्रताप नारायण चौधरी, कुलदीप सिंह, सत्या पाण्डेय असलम आदि ने सम्बोधित करते हुये प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में आ रही कठिनाईयों और समाधान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
Read Below Advertisement
कार्यक्रम का संचालन सतीश चन्द्र यादव और आभार ज्ञापन आयोजक बनकटी संघ अध्यक्ष सुरेश गौड़ ने किया। मुख्य रूप से मो. असलम, मक्खन लाल, हरिश्चन्द्र चौधरी, अशोक पाण्डेय, अनिल पाठक, राम अवध पाण्डेय, शैलेष मणि त्रिपाठी, शेषमणि, निवेदिता त्रिपाठी, रेखा पाण्डेय, सुनीता कुमारी, अनुपमा तिवारी, कैलाशी देवी, सुरभि ओझा, हृदय विकास पाण्डेय के साथ ही अनेक शिक्षक, संघ पदाधिकारी, अभिभावक, छात्र उपस्थित रहे।