ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया गया 73वां स्वतंत्रता दिवस

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस पर्व पर अनेक आयोजन किये गये। डा. वी.के. वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बसुआपार, पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड आयुष पैरा मेडिकल कालेज गोटवा में डा. वी.के वर्मा, गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज गोटवा में डा. आलोक रंजन ने ध्वजारोहण किया।
डा. वर्मा ने कहा कि लम्बे संघर्षो के बाद जो आजादी मिली है, शहीदों के स्वप्न साकार हो इसके लिये हम सबको निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा।
ध्वजारोहण में अनूप कुमार गुप्ता, डा. मनोज मिश्र, डा. नरेन्द्र चौधरी, डा. आर.एस. पाण्डेय, डा. जे.पी. चौधरी, तरूण पाण्डेय, जया उपाध्याय, संयोगिता सिंह, अमरेश चौधरी, विनय कुमार मौर्य, शिव प्रसाद चौधरी, सविता श्रीवास्तव, लालजी यादव, गरिमा सिंह, मनीष कुमार वर्मा, जगनरायन वर्मा, मनोज कुमार, अरविन्द कुमार, रामभजन वर्मा, रीतेश चौधरी, राजेश सिंह, अरूण आर्य, पुष्पा गुप्ता, सोहनलाल आदि शामिल रहे।