रोटरी रत्न से सम्मानित हुये डा. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव

रोटरी क्लब अध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि उनके शपथ ग्रहण में मुम्बई में होने के कारण डा. रमेश जी नहीं आ सके थे, वह कमी इस सम्मान से कुछ पूरी हो गई है। डा. रमेश स्वयं में एक स्कूल हैं जिनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है। आज भी वे मरीजों की सेवा को तत्पर रहते हैं। जीवन में विरले लोग इस तरह से अपने संकल्प निभा पाते हैं। उनको सम्मानित कर रोटरी परिवार स्वयं सम्मानित हुआ है।
रोटरी के पूर्व अध्यक्ष डा. अश्विनी सिंह ने भावुक स्वर में कहा कि वे भाग्यशाली है कि उन्हें डा. रमेश जी से सीखने, समझने का अवसर मिला। रोटरी सचिव ई. देवेन्द्र श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव ने विस्तार से डा. रमेश जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला।

सम्मान समारोह में हरिवंश सिंह सचदेवा, प्रमोद गाडिया, सतीश सिंघल, अनूप खरे, राजन गुप्ता, मनोज अग्रवाल, राम विनय पाण्डेय, डा. डी.के. गुप्ता, डा. दिलीप कुमार गुप्ता, डा. वी.के. वर्मा, डा. शैलेन्द्र त्रिपाठी, डा. मुकेश गुप्ता, डा. अजीत प्रताप सिंह, महेन्द्र सिंह, आनन्द गोयल, वामिक मिराज, श्याम तुलस्यान, सलभ श्रीवास्तव, ऋषभराज, अभिषेक ओझा, पंकज त्रिपाठी, हिमांशु कसौधन, कुलदीप सिंह, आशीष, प्रिस गोयल, कौशल त्रिपाठी, कला अग्रवाल, डा. प्रमिला सिंह, डा. निधि गुप्ता, अविनाश तुलस्यान, श्रद्धा श्रीवास्तव, लाल शैलेन्द्र बहादुर पाल के साथ ही रोटरी परिवार के अनेक सदस्य शामिल रहे। गोरखपुर से आये कलाकारों विनोद कुमार पाठक, अभिषेक वर्मा, मो. इरफान, सृष्टि वर्मा, परी वर्मा, आकृति तुलस्यान, ने सार्थक प्रस्तुतियां देकर वातावरण को सरस कर दिया।
ताजा खबरें
About The Author
