‘हरे रामा सावन मास सुहावन की सब सखी गावै रे कजरी’ पर झूमे लोग

बस्ती । रविवार को सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब महिला इकाई और सरगम म्यूजिक अकादमी की ओर से सीएमएस आडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘सावन बहार’ का आयोजन किया गया। अकादमी की ओर से प्रशिक्षित छात्राओं ने सावन गीत, कजरी और पारम्परिक गीत सुनाकर श्रोताओं का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि सदर विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि सावन सृजन का माह है जब प्रकृति स्वयं को रचती है और उसमें से स्वतः संगीत फूट पड़ता है। गांव की महिलायें जब धान का बेहन रोपती हैं तो उसमें से जो संगीत निकलता है उसकी अपनी अलग विशिष्ठता है। कहा कि अब तो परम्परागत गीत, सावन के झूले, उल्लास समाप्त हो रहा है, उसे सहेजेने, संरक्षित करने की जरूरत हैै ।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रूपम मिश्रा ने कहा कि ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है जिससे हम अपनी कला, संस्कृति, संगीत और सभ्यता को विलुप्त होने से बचा सके।
सरस्वती वंदना, स्वागत गीत से आरम्भ कार्यक्रम में ‘ रिम झिम सावन बरसे, अवधी कजरी हरे रामा सावन मास सुहावन की सब सखी गावै रे कजरी’ झूला गीत ‘ नन्ही -नन्ही बूदियां रे, सावन का मेरे झूलना’ पिया नथुनी ले आय दा, मोटर कार से, बरसे सावन रसदार हो, बदरिया घिर आइलें सजना’ सावन में हिया हरसावा हो, अरे मेंहदी लई आवा’ आदि बोलों ने अनन्त सिंह, रोहित जयकार, कशिश आहूजा, सुषमा त्रिपाठी, वैष्णवी पाण्डेय, इति पाण्डेय, स्वाती पाण्डेय, शैलजा, विभोर, शनि कुमार, साधना, नेहा श्रीवास्तव, दिशा श्रीवास्तव, दिव्या, साक्षी, ओम त्रिपाठी, नितिका, अमृता, सुमन भारद्वाज, रोमी, गोल्डी, महिमा, ऋचा शुक्ला, प्रीती, अजीत कुमार, शालू, ओकार, श्रेंयासी, आंचल, निशि, ज्योति, शिवम आदि ने सार्थक प्रस्तृतियां दी।
Read Below Advertisement
चित्रांश क्लब महिला अध्यक्ष शीला पाठक, सचिव संध्या दीक्षित, सरगम की निदेशक रजनी गुप्ता ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में राना दिनेश प्रताप सिंह, राजेश चित्रगुप्त, मयंक श्रीवास्तव, अनूप खरे, परमेश्वर शुक्ल पप्पू, राजेश श्रीवास्तव, अजय अज्जू हिन्दुस्थानी, सर्वेश श्रीवास्तव, रोटरी अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव, घनश्याम चित्रगुप्त, पंकज गोस्वामी, विनीत त्रिपाठी, प्रतीक, आशा बाजपेई, आदर्श, सत्येन्द्र, अमृतपाल सिंह, अफजल सेराज, अंशुल आनन्द, अरविन्द चौधरी, दिनेश मास्टर, अतुल, दुर्गेश देव, अश्विनी श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, राजकुमार शुक्ल, प्रकाश मोहन, नुपूर त्रिपाठी के साथ ही बड़ी संख्या में गीत संगीत प्रेमी उपस्थित रहे।