Basti Mini Marathon: बस्ती मिनी मैराथन की जागरूकता के लिए किया गया जनसंपर्क
Leading Hindi News Website
On

8 अक्टूबर दिन रविवार को नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ द्वारा आयोजित होने वाले 12वें बस्ती मिनी मैराथन दौड़ के जागरूकता हेतु नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ और खिलाड़ियों ने शास्त्री चौक से भगत सिंह चौक तक निकाला जन सम्पर्क पैदल यात्रा, शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण.
नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से “बस्ती मिनी मैराथन” अनवरत अपनी सफलता को प्राप्त करता आया है, और बस्ती की पहचान बन गया है, जिसकी प्रशंसा स्वयं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने की है. 11 वर्षों के बस्ती के लोगों के साथ और सहयोग से आज यह कार्यक्रम अनवरत बढ़ता जा रहा है. बस्ती के लोगों के साथ आने के कारण ही कार्यक्रम लगातार सफल रूप से आयोजित होता आ रहा है.
समाजसेवी सरोज मिश्रा ने कहा कि आज समाज का हर वर्ग और हर सामाजिक संस्था इस कार्यक्रम से जुड़ना चाहता है और इसका समर्थन कर रहा है.
कार्यक्रम संयोजक सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कार्यक्रम की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं और हमारे वॉलंटियर्स ने सफल आयोजन के लिए कमर कस ली है.
पैदल यात्रा में प्रमुख रूप से संध्या दीक्षित, नवीन त्रिपाठी, ओंकार चौधरी, सिद्धांत मिश्रा, आशुतोष सिंह, अरुण पांडेय, संतोष गुप्ता, राहुल उपाध्याय, मुस्कान पाण्डेय, अंकिता, अनामिका, शुभम् शुक्ला, शांभवी, कुसुम यादव, पंकज चौधरी, विक्स मिश्रा, स्वाति गौड़, सद्दाम हसन, क़ाजी फ़रज़ान, रितिकेश सहाय, योगेन्द्र शुक्ल आदि लोग उपस्थित रहे.
On