h3n2 वायरस क्या है? इस इनफ्लुएंजा के लक्षण क्या हैं? यहां जानें सब कुछ एक क्लिक में

h3n2 वायरस क्या है? इस इनफ्लुएंजा के लक्षण क्या हैं? यहां जानें सब कुछ एक क्लिक में
H3N2 VIRUS (Image by Juraj Varga from Pixabay )

आजकल एच3एन2 इनफ्लुएंजा इनफ्लुएंजा (भारी नज़ला) का प्रकोप चल रहा है.  ज्यादातर लोग इनफ्लुएंजा से पीड़ित हैं.  यह एक वायरल संक्रमण है, जो हमारे श्वसन तंत्र यानी नाक, गले और फेफड़े पर हमला करता है.  इनफ्लुएंजा साधारण फ्लू से अलग होता है.  साधारण फ्लू का संक्रमण कई बार अपने आप ठीक हो जाता है, लेकिन इनफ्लुएंजा का संक्रमण खतरनाक होता है. 

यह मूलतः कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों, छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, सांस के मरीजों पर हावी होता है.  इनफ्लुएंजा हमारे शरीर में नाक,आंख और मुंह के जरिए प्रवेश करता है और खांसने, छींकने या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैल सकता है.  यदि घर में कोई एक व्यक्ति इस बीमारी से पीड़ित है, तो दूसरे लोग भी इसकी चपेट में आ सकते हैं.  वयस्कों की तुलना में इसके लक्षण बच्चों में ज्यादा देखने को मिलते हैं.  इसके बारे में हमने बस्ती के जिला अस्पताल सेवायें दे रहे आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा से बातचीत किया.  उन्होने इसके लक्षण बचाव और प्राकृतिक उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी. 

यह भी पढ़ें: Indian Railway में नौकरियों की बहार, 1Oवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, यहां जानें पूरा प्रॉसेस फीस

इनफ्लुएंजा के लक्षण
इनफ्लुएंजा से संक्रमित होने पर सांस लेने में मुश्किल होती है, थकान, कमजोरी महसूस होती है.  नाक बहती और भरी हुई रहती है.  बुखार, मांसपेशियों में दर्द, ठंड लगना या पसीना आना, सिरदर्द होना, लगातार सूखी खांसी आना, गला खराब होना, आंख में दर्द होना तथा दस्त और उल्टी होना इनफ्लुएंजा के लक्षण हैं. 

यह भी पढ़ें: Vande Bharat Speed: पहली बार देश के इस रूट पे वंदे भारत दिखाएगी अपनी पूरी पावर

इन्फ्लुएंजा कैसे होता है
इन्फ्लुएंजा कर नाम उस वायरस पर पड़ा है जिसके कारण यह होता है.  इस वायरस का नाम इन्फ्लुएंजा वायरस है.  इस वायरस से संक्रमित लोग खांसते या छींकते हैं और यदि उनके कॉन्टेक्ट में आनेवाले लोग इन बूंदों को सांस, मुंह या आंखों के माध्यम से अपने शरीर के अंदर ले जाते हैं, तो वायरस फैलता है.  खांसने या छींकने से निकली बूंदे चीजों के माध्यम से भी दूसरे व्यक्ति के शरीर में फैल सकती हैं जिससे कमजोर इम्युनिटी वाले बच्चे और लोग लंबे समय तक संक्रमित रह सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Credit Card क्यों हैं आपके लिए जरूरी? इन बातों का रखेंगे ख्याल तो नहीं होगी दिक्कत

उपचार कैसे करें
आमतौर पर, इन्फ्लुएंजा के उपचार के लिए पर्याप्त आराम और बहुत अधिक तरल पदार्थों का सेवन करने की जरूरत होती है.  लेकिन अगर आपको यह इंफेक्शन गंभीर है या जटिलताओं का खतरा अधिक है, तो डॉक्टर आपको एंटीवायरल दवाईयां भी दे सकते हैं ताकि फ्लू ठीक हो सके.  यह दवाईयां इस प्रकार हैं.  डॉक्टर की सलाह के बिना इसे न लें.  ओसेल्टामिविर, ज़नामिविर आदि.  ये दवाएं आपकी बीमारी को कम कर सकती हैं और गंभीर जटिलताओं को रोकने में भी सहायक हैं.  ओसेल्टामिविर एक ओरल दवा है.  ज़नामविर को अस्थमा इन्हेलर के समान एक उपकरण के माध्यम से सांस द्वारा लिया जाता है.  लेकिन, अगर किसी को कुछ पुरानी सांस संबंधी समस्याएं जैसे अस्थमा और फेफड़ों की बीमारी है तो इनका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए. 

सावधान रहें
इन्फ्लुएंजा से संक्रमित लोगों के कान्टैक्ट में न आयें.  जब भी आपको खांसी या जुकाम हो, अपने नाक को रुमाल या टिश्यू से ढंक लें.  आजकल की स्थिति को देखते हुए हमेशा मास्क लगा कर रखें, खासतौर पर जब आप घर से बाहर हों.  हाथों को धोने से आप रोगाणुओं से बच सकते हैं.  अगर साबुन या पानी मौजूद न हो तो एल्कोहॉल बेस्ड सैनिटाइज़र का प्रयोग करें.  अपने मुंह, आंख या नाक को न छुएं.  जब आप किसी दूषित जगह को छूते हैं, तो रोगाणु आपके हाथों में आ जाते हैं.  इसके बाद जब उसी हाथ से आप अपने आंख, मुंह या नाक को छूते हैं, तो यह हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं.  जिससे आप बीमार पड़ सकते हैं.  इसलिए, बार-बार अपनी आंखों, नाक या मुंह को न छुएं. 

तरल पदार्थ लें
इन्फ्लुएंजा या कोई भी बीमारी होने पर सबसे जरूरी है कि आपके शरीर में पानी की कमी न हो.  पर्याप्त पानी पी कर आपके शरीर से हानिकारक तत्व भी बाहर निकल जाते हैं.  पानी के अलावा आप अन्य हेल्दी तरल पदार्थ जैसे हर्बल टी या नारियल पानी आदि भी पी सकते हैं.  फल-सब्जियां, साबुत अनाज ले सकते हैं. 

क्या न खाएं
फुल फैट दूध या दूध से बनी चीज़ें, प्रोस्सेड फूड, कैफीन युक्त चीजें जैसे चाय या कॉफी, एल्कोहॉल, तली हुई चीजें, अधिक नमक या चीनी युक्त आहार, मसालेदार खाद्य पदार्थ नुकसान पहुंचा सकते हैं.  इसमें खांसी के लिए मौजूद दवाईयां फायदेमंद साबित नहीं होती हैं.  ऐसे में डॉक्टर की सलाह के बिना इसे न लें.  एंटीबायोटिक्स का सेवन न करें. 

घरेलू उपचार
1. एक चम्मच पिसी सोंठ में 4 दाने काली मिर्च का पाउडर मिलाकर ताजे पानी से सेवन करें.  2. 60 ग्राम अदरक, 10 ग्राम काली मिर्च, 2 ग्राम लोंग, 5 ग्राम तुलसी के बीज और 20 ग्राम गुड़ का काढ़ा बनाकर दिन में 4 बार लें.  3. 5 ग्राम राई पीसकर शहद के साथ सेवन करें.  एक पोटली में थोड़ी राई रखकर बार बार सूंघते रहें.  4. एक चम्मच गाय के दूध में 1 चम्मच हल्दी डालकर पीयें, आराम मिलेगा.  5. तुलसी, मेलहटी, चिरैता, सोंठ, कटेरी की जड़, काली मिर्च और अदरक बराबर मात्रा में लेकर काढ़ा बनाकर रात में सोने से पहले पीयें, राहत मिलेगी.  6. पानी में हींग घोलकर सूंघने से कंठ में जमा कफ और श्जेष्मा बाहर निकल जाता है और रोगी को आराम हो जाता है. 

होम्योपैथी में उपचार
लक्षणानुसार एकोनाइट, बेलाडोना, एलियमसीपा, यूपेटोरियम पर्फ, नेट्रम्योर, आर्सेनिक एलबम, डलकामारा, चाइना, रसटास्क, ब्रायोनिया, यूफ्रेसिया आदि दवायें चिकित्सक की देखरेख में ली जा सकता है.  इनफ्लुएजीनमं, यूपेटोरियम पर्फ, आर्सेनिंक एलबम आदि संक्रमण से पहले दी जा सकती हैं. 

On
Follow Us On Google News

ताजा खबरें

UP Weather Updates: स्कूल पर मौसम का असर, बदली गई स्कूलों की टाइमिंग, जानें- लेटेस्ट अपडेट
Vande Bharat Metro: देश मे इस रूट पर चलने जा रही वंदे भारत मेट्रो ट्रेन जाने समय और रूट
ED की रेड पर Ajay Singh ने देर रात जारी किया बयान, कहा- मेरे परिवार के बर्बादी की पट कथा लिख रहे हैं...
BJP विधायक अजय सिंह के दफ्तर पर छापा, MLA ने दी सफाई, तुलसियानी ग्रुप से जुड़ा है मामला
Stock Market: कुछ हफ्तों में 16% रिटर्न दे सकते हैं ये 3 शेयर
बिना बिजली के कैसे चलती थी भारत में AC ट्रेन? आजादी के पहले की ट्रेन वंदे भारत को देती थी टक्कर
CBSE Board result 2024: सीबीएसई बोर्ड इस दिन जारी कर सकता है 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, जानें कैसे करें चेक
Tech Tips: कही आपका भी फोन तो नहीं है हैक,इस तरह करे चेक
UP Board Results 2024: यूपी बोर्ड में आ गए इतने नंबर की बेहोश हो गया छात्र, ICU में हुआ भर्ती
Vande Bharat News: स्टेशन छोड़ते वक्त खुला रह गया वंदे भारत का दरवाजा , रेलवे ने दिया जवाब
UP Board Scrutiny पर आई बड़ी खबर, जानें- कब तक कर सकते हैं आवेदन और कितनी लगेगी फीस?
UP Board Results 2024 | जेल में बंद कैदियों ने भी दी परीक्षा, आगरा से वाराणसी तक 186 बंदी हुए पास, देखें कौन कहां हुआ पास
UP Board Result Lucknow Toppers Marksheet: लखनऊ के टॉपर्स की ये मार्कशीट देखी आपने? इतने नंबर किसी ने देखे भी नहीं होंगे...
UP Board में Gorakhpur के बच्चों का जलवा, किसी के मैथ्स में 100 तो किसी को केमेस्ट्री में 99, देखें टॉपर्स की मार्कशीट
Indian Railway को 2 साल में वंदे भारत ट्रेन से कितनी हुई कमाई? रेलवे ने कर दिया बड़ा जानकारी
UP Board Results 2024: बस्ती के इस स्कूल में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट्स में बच्चों ने लहराया परचम, देखें लिस्ट
UP Board Results 2024 Lucknow Toppers List: यूपी बोर्ड में लखनऊ के इन 9 बच्चों में लहराया परचम, जानें किसकी क्या है रैंक
UP Board Toppers List District Wise: यूपी के कौन से जिले से कितने टॉपर, यहां देखें बोर्ड की पूरी लिस्ट, 567 ने बनाई टॉप 10 में जगह
UP Board Results Basti Toppers Mark Sheet: बस्ती के चार बच्चों में 10वीं 12वीं के रिजल्ट में बनाई जगह, देखें उनकी मार्कशीट
UP Board Result 2024 Ayodhya Toppers List: 10वीं-12वीं के रिजल्ट में अयोध्या के सात बच्चों ने गाड़ा झंडा, यहां देखें लिस्ट