Cahwani News Basti: सड़क दुर्घटना मे घायल युवक का इलाज के दौरान मौत

छावनी थाना क्षेत्र के विक्रमजोत-अमारी सम्पर्क मार्ग पर शनिवार को शंकरपुर गांव में स्थित करबला के सामने दो मोटरसाइकिलों के भिड़ंत में घायल युवक अंकित पुत्र जवाहर की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गयी. थानाक्षेत्र के तालागांव निवासी अंकित दो भाइयों में छोटा था शनिवार को शाम करीब 4 बजे विक्रमजोत कस्बे में किसी काम से मोटरसाइकिल से जा रहा था जैसे हि शंकरपुर गांव के कर्बला के पास पहुंचा था कि सामने से आती तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से टकरा गया. आमने सामने की टक्कर में अंकित गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसमें दूसरे बाइक सवार पैकोलिया थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी अकबर अली पुत्र नईमुद्दीन भी घायल हो गये थे जिनका इलाज जिला चिकित्सालय अयोध्या में चल रहा है. वही शनिवार की देर रात तालागांव निवासी अंकित पुत्र जवाहर की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की खबर सुनकर मां बाप का रो रो कर बुरा हाल है और गांव में मातम छा गया.