Basti News: विक्रमजोत ब्लॉक के 9 सहकारी समितियों में चुने गए निर्विरोध अध्यक्ष

रविवार को विक्रमजोत ब्लॉक के 9 न्याय पंचायतों में स्थित कुल नौ साधन सहकारी समितियों में हुए चुनाव में सभी अध्यक्ष निर्विरोध चुने गये ब्लाक के सांडपुर दुवौली साधन समिति से श्रीमती इंद्रासन सिंह को अध्यक्ष चुना गया. सांडपुर- दुवौली साधन समिति के चुनाव अधिकारी/ ग्राम पंचायत अधिकारी सोमनाथ ने बताया कि निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष इंद्रासन सिंह के नाम का प्रश्ताव मुनियावांकला के शिव बहादुर सिंह ने किया. खतमसराय के मवीर प्रसाद सिंह ने अनुमोदन किया निर्धारित समय अंतर्गत अन्य किसी का नामांकन न होने से इंद्रासन सिंह को अध्यक्ष घोषित किया गया.
इसी क्रम मे विक्रमजोत ब्लाक के साधन समिति तुर्सी से सुशीला सिंह, आन्नदपुर रूपगढ से अजीत प्रताप सिंह, पचवस-हियारुपुर से विनोद कुमार सिंह, खम्हारिया श्रीमती प्रेमवदा सिंह, कवलपुर से सरिता पाठक, गुण्डाकुवर से विकास सिंह, ताला गांव से माधुरी सिंह, ,शंकरपुर से साधू सरन तिवारी का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया.'
बता दें इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार कौशल ने बताया कि सभी नौ साधन समितियों के अध्यक्ष व सभासद के चुनाव शांति एवं सौहार्दपूर्ण रहा. कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना की जानकारी नही मिली है