Ayodhya Nagar Palika Election 2022: नगर पंचायत खिरौनी में चुनाव की तैयारियां, कांग्रेस ने की बैठक

Ayodhya Nagar Palika Election 2022: नगर निकाय चुनाव के तैयारी के संदर्भ में कांग्रेस पार्टी की एक बैठक नगर पंचायत खिरौनी सूचितागंज में रूद्र प्रताप सिंह रिशु जिला महासचिव प्रभारी सूचितागंज खिरौनी नगर पंचयात की नेतत्व मे बैठक संपन्न हुई .
बैठक मे नगर पंचायत के वार्ड के समस्या और सरकार के नीतियों पर भी चर्चा और सुझाव सामने आये बैठक मे समलित वार्ड के बैठक मे नेता व कार्यकर्ता वह बड़ी संख्या में जनता उपस्थित थे .
बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी जिला महासचिव रुद्र प्रताप सिंह ने कहा कांग्रेस पार्टी सिरौली के चेयरमैन सहित प्रत्येक वार्ड में प्रत्याशी लड़ाएगी .कांग्रेस जन उनके विजय के लिए जी जान लगा देंगे.
बैठक में मुख्य रूप से रूद्र प्रताप सिंह रिशु प्रभारी सुचिता गंज ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चौधरी जिला सचिव लाल मोहम्मद संभावित प्रत्याशी चेयरमैन आजाद रावत वार्ड 11अध्यक्ष फिरोज खान वार्ड नंबर 12 से शादाब कुरेशी सुनील पांडे बलराम मोरिया संजय मदान परमेश्वर दीन जमुना प्रसाद अब्दुल कुरेशी मोहम्मद इरफान मोहम्मद बशीर मोहम्मद सोनू बृजेश अल्ताफ शाहरुख सलमान अनजान गुलजार रामाशीष सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे .