Basti Student Union Election 2022: छात्र संघ चुनाव में रालोद छात्र सभा ने उतारे उम्मीदवार
Leading Hindi News Website
On

बस्ती . राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा ने भी शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज और ए.पी.एन. पी.जी. कालेज छात्र संघ के चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे है. रालोद छात्र सभा संतकबीर क्षेत्र के अध्यक्ष त्रिपुरेश प्रताप पाठक ने बताया कि के.डी.सी. में अध्यक्ष पद पर अभिषेक तिवारी रूद्र और एपीएन पी.जी. कालेज में प्रशान्त वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
रालोद छात्रसभा के जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने बताया कि छात्र सभा अध्यक्ष के साथ ही अन्य पदोें पर भी चुनाव लड़ा रही है. मूल उद्देश्य छात्रों के बीच रालोद के उद्देश्यों को पहुंचाना और उनसे जुड़ना है.
On