यूपी में लोगों की मदद के लिए योगी सरकार 462 हाईटेक मशीनें, इस तरह मिलेगा लाभ
1.png)
महाकुंभ 2025 में प्रयोग में लाई गई ऑटोमेटिक मशीनों से उत्तर प्रदेश को इंसेक्ट फ्री बनाने की तैयारी है, मेले में मिस्ट ब्लोअर और मिनी फॉगिंग मशीनों का कुशल उपयोग किया गया, अब इन मशीनों को यूपी के नगर निगमों को देने की तैयारी है, 107 मिस्ट ब्लोअर मशीन और 110 मिनी फागिंग मशीनों की मदद से प्रदेश में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसे रोगों के नियंत्रण में बड़ी सहायता मिलेगी।
ऑटोमेटिक मशीनों से यूपी को मिलेगी मच्छर.मक्खियों से मुक्ति
महाकुंभ में प्रयोग सफल, अब सभी जिलों में भेजी जाएंगी
नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायतों के संयुक्त प्रयास से यह अभियान प्रदेशव्यापी स्तर पर चलाया जाएगा. खासतौर पर संवेदनशील जिलों में फॉगिंग और लार्वा नियंत्रण अभियान को तेज किया जाएगा, ताकि रोग फैलने से पहले ही उसे नियंत्रित किया जा सके। महाकुंभ में प्रयागराज में इन मशीनों का सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया गया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में इसे लागू करने का फैसला लिया है. इन उपकरणों में 200 बैटरी ऑपरेटेड और 200 मैन्युअल स्प्रे पंप, साथ ही 62 थर्मल पल्स फॉग मशीनें शामिल हैं। जहां डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा ज्यादा रहता है। महाकुंभ के नोडल जॉइंट डायरेक्टर (वेक्टर कंट्रोल) डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि इस अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए ग्राम प्रधानों को भी उपकरण दिए जाएंगे. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी एंटी-लार्वा छिड़काव अभियान को मजबूती मिलेगी और संचारी रोगों की रोकथाम संभव हो सकेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेशभर के स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड किया जाएगा, ताकि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जा सकें. इन आधुनिक उपकरणों को नगर निगमों और नगर पंचायतों को उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे अपने-अपने क्षेत्रों में फॉगिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव कर सकें. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, यह अभियान डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों के खिलाफ सरकार की बड़ी पहल का हिस्सा है. इससे प्रदेशभर में रोग नियंत्रण के प्रयासों को मजबूती मिलेगी।