यूपी में इस रूट पर 18 किलोमीटर रेलखंड का काम पूरा
-(2).png)
निरीक्षण के दौरान उन्होंने 8.4 किमी लंबे रेल ट्रैक पर स्थित 5 छोटे पुल (माइनर ब्रिज), 2 बड़े पुल (मेजर ब्रिज), 8 कर्वेचर, 4 रेल अंडर ब्रिज और हुर्मुजपुर हॉल्ट स्टेशन की संरक्षा जांच की। इसके बाद वह जखनियां रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने नए प्लेटफॉर्म, सिविल वर्क्स और संरक्षा प्रबंधों का आकलन किया। इसके बाद जखनियां-दुल्लहपुर 7.7 किलोमीटर लंबे खंड में स्थित 9 छोटे पुल, 1 बड़ा पुल, 1 रेल अंडर ब्रिज और समपार फाटक संख्या 15 की निरीक्षण प्रक्रिया पूरी की।
निरीक्षण के दौरान व्यापारियों और तहसील विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह समेत कई स्थानीय नेताओं ने रेलवे अधिकारियों को गोरखपुर-अहमदाबाद, मऊ-आनंद विहार और बापूधाम जैसी बंद पड़ी ट्रेनों को पुनः शुरू करने की मांग का ज्ञापन सौंपा।
भाजपा नेता प्रमोद बर्मा ने भी रेलवे स्टेशन पर चौरीचौरा एक्सप्रेस के ठहराव की आवश्यकता जताई। इस दौरान व्यापार मंडल से जुड़े अशोक गुप्ता, उमाशंकर यादव, शिव किशोर सिंह, संतोष यादव, विजय गुप्ता, विनय गुप्ता, अश्वनी सिंह, डॉ. विपिन सिंह, अमित पांडे, सर्वानंद चौबे, तूफानी यादव, चंद्रभान सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। रेलवे की इस महत्वपूर्ण परियोजना के पूरा होने से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, ट्रेनों की गति में वृद्धि होगी और माल ढुलाई में भी तेजी आएगी।