यूपी के इन गाँव में तेजी से काम शुरू, नहीं दिखेंगे उलझे तार

लखनऊ में एक अत्याधुनिक हाईटेक टाउनशिप का निर्माण किया जा रहा है. जो प्रदेशवासियों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रस्तुत करता है. यह टाउनशिप जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, इंटरनेशनल फिल्म सिटी, यमुना एक्सप्रेसवे और मोटो जीपी ट्रैक के पास स्थित है. जिससे इसकी रणनीतिक महत्वता और बढ़ जाती है.
लखनऊ में सबसे बड़ी हाईटेक टाउनशिप बन रही
इस परियोजना से प्रदेशवासियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस एक स्मार्ट और कनेक्टेड शहर में रहने का अवसर मिलेगा. यह टाउनशिप न केवल आवासीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. बल्कि इसके आसपास के विकास कार्यों से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचे में भी सुधार होगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण मोहान रोड पर शहर की हाईटेक फैसिलिटी वाली सबसे बड़ी टाउनशिप बना रहा है. नाम है- अनंत नगर. यह दो गांवों कलिया खेड़ा और प्यारे पुर की जमीनों पर तैयार होगा. लखनऊ जिला मुख्यालय से इसकी दूरी करीब 21 किलोमीटर है. 6 अप्रैल को सीएम योगी के उद्घाटन के साथ अनंत नगर में प्लॉट-फ्लैट बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए.
इस योजना को लाने के लिए 2012 में घोषणा हुई. उसके बाद टाउनशिप को विकसित करने के लिए डेवलपर ढूंढे. एक डेवलपर से करार भी हुआ. इस बीच किसानों का विरोध जारी था, इसलिए डेवलपर से करार निरस्त करना पड़ा. योजना 13 साल बाद अनंत नगर के नाम से फाइनल हुई इसे खुद डेवलप करेगा. प्लॉट बुकिंग की वेबसाइट पर अब तक 20 हजार से ज्यादा लॉगइन आईडी बन चुकी हैं. 8 हजार से ज्यादा लोगों ने 1100 रुपए का ऑनलाइन भुगतान करके पंजीकरण पुस्तिका खरीद ली है. बता दें कि अनंत नगर में छोटे-बड़े 2485 भूखंड और ग्रुप हाउसिंग के तहत 18237 फ्लैट होंगे. ग्रुप हाउसिंग में ईडब्ल्यूएस के 2442 और एलआईजी के 2282 फ्लैट बनाए जाएंगे. पूरा शहर 8 सेक्टर में होगा. प्लॉट के लिए तेजी से लोग रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं।
Read Below Advertisement
ये रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कराए जा रहे हैं. अनंत नगर में प्लॉट के लिए 600 से ज्यादा लोग अब तक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 3 मई निर्धारित की गई है. प्लॉट बुकिंग के लिए संपत्ति की कुल कीमत की 5 प्रतिशत फीस ली जा रही है. जब कालिया खेड़ा गांव पहुंची तो देखा कि यहां योजना का साइट ऑफिस बनाया गया है. इस ऑफिस में स्थानीय लोग अफसरों के साथ टाउनशिप की चौहद्दी जान-समझ रहे हैं. इसमें कुछ किसान भी मौजूद हैं. अफसरों ने बताया कि ऑफिस में किसानों की शंकाओं का समाधान किया जा रहा है. वहीं, किसानों ने कहा- वादा कुछ था, किया कुछ जा रहा है. पारा चौराहे से अनंत नगर योजना की दूरी करीब 5 किलोमीटर है. कुछ महीने पहले तक यह दूरी की काफी खराब सड़क से तय करनी होती थी. अब गांव की जगह नई टाउनशिप विकसित की जा रही है तो सड़क चकाचक कर दी गई. बताया गया कि योजना को लॉन्च करने से पहले ही इस संपर्क मार्ग को दुरुस्त कराया गया है. सड़कें पक्की बन गई हैं. हालांकि, अभी योजना के अंदर की रोड पर काम चल रहा है.
.jpg)
विकास कार्यों से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचे
लखनऊ की सबसे बड़ी टाउनशिप होगी तो पास से देखना भी जरूरी है कि ग्राउंड जीरो पर हो क्या रहा है? भास्कर टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि अनंत नगर के डेवलपिंग में तेजी आई है. मशीनों से जमीन समतल की जा रही है। कहीं सड़क तो कहीं सीवर लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. कई जेसीबी और ट्रैक्टर लगातार चल रहे हैं। नए शहर के सेक्टर अभी से लगभग निर्धारित हैं. इन्हें बांटकर सीवर लाइन बिछाई जा रही है. कई जगह सड़कें बना दी गई हैं. कुछ जगह अभी काम चल रहा है. योजना को लॉन्च करने के साथ ही प्रचार-प्रसार भी तेजी से शुरू कर दिया है. योजना के आसपास कई बोर्ड लगा दिए हैं. कुल मिलाकर अभी काम शुरुआती दौर में है. एक तरफ काम चल रहा है तो दूसरी तरफ वे लोग नाराज हैं, जिनसे जमीनें ली गई हैं. वे प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है- सरकार और उन्हें धोखे में रखकर यहां काम शुरू करा दिया. उनके मुआवजे में प्रति बीघे 3 से 5 लाख रुपए की कटौती की गई. साथ ही कई ऐसे वादे हैं, जिन्हें पूरा नहीं किया गया.
आइए पहले नई टाउनशिप में मिलने वाली सुविधाओं को रिमाइंड करते हैं. उसके बाद ग्राउंड जीरो पर काम कहां तक पहुंचा, यह जानेंगे. आखिर में पढ़ेंगे किसानों का हाल, जिनको ये मलाल है कि उनकी जमीन का मुआवजा उचित नहीं मिला. कलिया खेड़ा गांव में जिस स्पॉट पर टीम पहुंची, वहां 12 जेसीबी मशीनें लगी हैं. दोपहर थी तो करीब 15 मजदूर सुस्ता रहे थे. अन्य मजदूर साइट के दूसरे स्पॉट पर थे. मजदूरों से बात करने पर उन्होंने बताया कि अभी जमीन को लेवल किया जा रहा है. इसके लिए दूर-दूर से मिट्टी मंगवाई जा रही है. नई मिट्टी को यहां डालकर जमीन को समतल किया जा रहा है. उसके बाद आगे का काम किया जाएगा. अफसरों ने योजना के चारों तरफ जमीनों के अधिग्रहण का बोर्ड लगा दिया है. बोर्डों पर लिखा है- श्लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा मोहान रोड आवासीय योजना के अंतर्गत ग्राम कलिया खेड़ा और प्यारे पुर की भूमि अधिग्रहीत कर ली गई है. ऐसे बोर्ड अनंत नगर पहुंचने से तीन किलोमीटर भी लगाए गए हैं.