यूपी के इन दो रूटों पे दौड़ेगी वंदे भारत मेट्रो, देश के इन 124 शहरों को जोड़ेगी वंदे मेट्रो
Vande Metro
.png)
भारतीय रेलवे देश की तरक्की और अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है। भारत की पहली हाई-स्पीड ट्रेन, वंदे भारत के पश्चात, भारतीय रेलवे अब अपना अगला प्रोजेक्ट लेकर आ रही है, यह प्रोजेक्ट वंदे मेट्रो है। इसमें प्रोजेक्ट के आने से काफी सारे शहरों को बहुत फायदा होगा। वंदे मेट्रो को उन शहरों के मध्य में चलवाया जाएगा जो की 150 से 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होंगी।इसका डिजाइन तैयार किया जा रहा है ताकि यात्री इसमें आराम से सफर कर सकें।
वंदे मेट्रो ट्रेनें अन्य स्थानीय मेट्रो ट्रेनों से बेहतर और आरामदायक होने की उम्मीद है। इनमें उच्च-स्तरीय विशेषताएं होंगी और यात्रियों के लिए बैठने और खड़े होने के लिए विशेष सुविधाएं होंगी। इसके साथ ही, यह मेट्रो 130 किमी/घंटा तक की गति तक चलने की क्षमता रखेगी। प्रत्येक ट्रेन में वातानुकूलित कोच, स्वचालित दरवाजे, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और सॉफ्ट लाइटिंग की सुविधा उपलब्ध होगी, सुरक्षा के लिए भी कई उपाय लिए जा रहे हैं।
आपको हम यह भी बता दें कि वंदे मेट्रो के द्वारा 124 शहरों को मिलने की योजना बन रही है। इसके अंतर्गत, लखनऊ-कानपुर, आगरा-मथुरा, दिल्ली-रेवाड़ी, भुवनेश्वर-बालासोर और तिरुपति-चेन्नई जैसे रूट्स सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त, बिहार के भागलपुर से पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक भी वंदे मेट्रो ट्रेनें चलाने की योजना है। भारतीय रेलवे की तरफ से 700 से 1000 किलोमीटर तक की लंबी यात्राओं के लिए वंदे स्लीपर ट्रेनें भी लाने की बात चल रही है।