UP के कई जिलों में वोल्वो बसें चलाएगा UPSRTC, पड़ोसी देश तक जाएगी बस, जानें रुट और टाइमिंग

UP Roadways News

UP के कई जिलों में वोल्वो बसें चलाएगा UPSRTC, पड़ोसी देश तक जाएगी बस, जानें रुट और टाइमिंग
VOLVO BUS UPSRTC (1)

UPSRTC Volvo Bus: उत्तर प्रदेश में स्थित गोरखपुर से लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और देहरादून के लिए वोल्वो बसों का संचालन किया जाएगा. इसके अलावा, वाराणसी से काठमांडू के मध्य में एक बस को गोरखपुर से होकर संचालित किया जाएगा. इन बसों को आने वाले महीने दिसंबर में संचालित करने की योजना बनाई गई है, परिवहन निगम की तरफ से बसों के लिए अनुसूची तैयार करवाई जा रही है. 

खबरों के मुताबिक, गोरखपुर को 10 वोल्वो बसें उपलब्ध कराई जाएंगी. फिलहाल, गोरखपुर से दूसरे शहरों के लिए वोल्वो बसों की सुविधा निश्चित नहीं की गई है. परिवहन निगम की तरफ से अलग-अलग रूटों पर वोल्वो बसें संचालित करने की योजना बनाई गई है, इन बसों को राप्तीनगर और गोरखपुर डिपो से संचालित किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Weather: जाने आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम, बिजली गिरने की संभावना

खबरों के मुताबिक, राप्तीनगर डिपो से वाराणसी, काठमांडू और प्रयागराज और गोरखपुर डिपो से लखनऊ, हरिद्वार व देहरादून के लिए बसें संचालित की जाएंगी. इसके अतिरिक्त सोनौली डिपो से जयपुर के लिए तीन एसी स्लीपर बसें व गोरखपुर डिपो से तीन साधारण स्लीपर बसें दिल्ली के लिए संचालित करवाई जाएंगी.

यह भी पढ़ें: 5 अगस्त से चलेगी यूपी में इस रूट पर मेमू ट्रेन, देखें रूट

20 जनरथ बसें गोरखपुर को
इसके अलावा गोरखपुर परिक्षेत्र को 20 एसी जनरथ बसें भी उपलब्ध हो चुकी हैं, इन‌ 20 एसी जनरथ बसों को राप्तीनगर डिपो से प्रयागराज, वाराणसी और शक्तिनगर, गोरखपुर डिपो से लखनऊ, मथुरा और देवरिया डिपो से कानपुर के लिए संचालित किया जाएगा. फिलहाल, बसों का टाइम शेड्यूल नहीं बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: Lucknow में बढ़ा जमीन का दाम, इन सड़कों के आसपास की जमीन हुई महंगी

परिवहन निगम की तरफ से बताया गया है कि वोल्वो और जनरथ बसें आने वाले महीने दिसंबर से संचालित हो जाएंगी. इन बसों को वाराणसी से गोरखपुर होते हुए काठमांडू तक संचालित किया जाएगा, इसके साथ ही लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और देहरादून में भी वोल्वो बसें उपलब्ध कराई जाएगी. बसों को संचालित करने के लिए कुछ ही दिनों में समय सारणी भी निश्चित कर लिया जाएगा.

On

About The Author