UP के कई जिलों में वोल्वो बसें चलाएगा UPSRTC, पड़ोसी देश तक जाएगी बस, जानें रुट और टाइमिंग

UP Roadways News

UP के कई जिलों में वोल्वो बसें चलाएगा UPSRTC, पड़ोसी देश तक जाएगी बस, जानें रुट और टाइमिंग
VOLVO BUS UPSRTC (1)

UPSRTC Volvo Bus: उत्तर प्रदेश में स्थित गोरखपुर से लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और देहरादून के लिए वोल्वो बसों का संचालन किया जाएगा. इसके अलावा, वाराणसी से काठमांडू के मध्य में एक बस को गोरखपुर से होकर संचालित किया जाएगा. इन बसों को आने वाले महीने दिसंबर में संचालित करने की योजना बनाई गई है, परिवहन निगम की तरफ से बसों के लिए अनुसूची तैयार करवाई जा रही है. 

खबरों के मुताबिक, गोरखपुर को 10 वोल्वो बसें उपलब्ध कराई जाएंगी. फिलहाल, गोरखपुर से दूसरे शहरों के लिए वोल्वो बसों की सुविधा निश्चित नहीं की गई है. परिवहन निगम की तरफ से अलग-अलग रूटों पर वोल्वो बसें संचालित करने की योजना बनाई गई है, इन बसों को राप्तीनगर और गोरखपुर डिपो से संचालित किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: यूपी के इन 400 गांवों को मिलेगी बाढ़ से मुक्ति, नदी के लिए बन रहा 7km का चैनल, सीएम ने किया निरीक्षण

खबरों के मुताबिक, राप्तीनगर डिपो से वाराणसी, काठमांडू और प्रयागराज और गोरखपुर डिपो से लखनऊ, हरिद्वार व देहरादून के लिए बसें संचालित की जाएंगी. इसके अतिरिक्त सोनौली डिपो से जयपुर के लिए तीन एसी स्लीपर बसें व गोरखपुर डिपो से तीन साधारण स्लीपर बसें दिल्ली के लिए संचालित करवाई जाएंगी.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले की हालत ख़राब! 5 मीटर भी नहीं दिख रही सड़क ?

20 जनरथ बसें गोरखपुर को
इसके अलावा गोरखपुर परिक्षेत्र को 20 एसी जनरथ बसें भी उपलब्ध हो चुकी हैं, इन‌ 20 एसी जनरथ बसों को राप्तीनगर डिपो से प्रयागराज, वाराणसी और शक्तिनगर, गोरखपुर डिपो से लखनऊ, मथुरा और देवरिया डिपो से कानपुर के लिए संचालित किया जाएगा. फिलहाल, बसों का टाइम शेड्यूल नहीं बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले के डिपो ने किया कमाल! एक महीने का तोड़ा रिकॉर्ड?

परिवहन निगम की तरफ से बताया गया है कि वोल्वो और जनरथ बसें आने वाले महीने दिसंबर से संचालित हो जाएंगी. इन बसों को वाराणसी से गोरखपुर होते हुए काठमांडू तक संचालित किया जाएगा, इसके साथ ही लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और देहरादून में भी वोल्वो बसें उपलब्ध कराई जाएगी. बसों को संचालित करने के लिए कुछ ही दिनों में समय सारणी भी निश्चित कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस इलाके में अब नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन, उड़ाया तो होगी FIR, रेड जोन घोषित

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले के डिपो ने किया कमाल! एक महीने का तोड़ा रिकॉर्ड?
यूपी के इस ज़िले में 100 करोड़ रुपए की सरकारी ज़मीन पर योगी सरकार का एक्शन
बिहार के इन रूटो पर यात्रियों को मिलेगा लाभ, आज से चली यह नईं ट्रेन
UPSRTC:यूपी में परिवहन निगम में होगी सीधी भर्ती, इस तरह कर सकते है आवेदन
यूपी से सभी पाकिस्तानी भेजे गए वापस! डीजीपी ने दी यह बड़ी जानकारी
अयोध्या को योगी सरकार का एक और तोहफा, बनेगा बाथिंग कुंड, एक साथ 300 लोग कर सकेंगे स्नान, मिलेंगी ये खास सुविधाएं
यूपी में बिजली उपभोक्तों के लिए बड़ा नियम, 1 मई से बदल जाएगा ये सिस्टम, बहुमंजिला इमारतों के लिए भी बड़ी खबर
बाजार में गिरावट से घबराएं नहीं, जानिए किन स्टॉक्स में दिख रहा है बेहतर मौका?
RBI का बड़ा कदम: अब फर्जी लोन ऐप से बचना होगा आसान, आधिकारिक लिस्ट होगी वेबसाइट पर
Tata Motors में जबरदस्त तेजी, जबकि टू-व्हीलर स्टॉक्स में दिखी सुस्ती, जानिए पूरी रिपोर्ट