UPSRTC चलाएगा ऐसी स्लीपर बसे, 60 मिनी बसे और 80 बड़े बस होंगे शामिल, जाने बसों का रूट
UPSRTC Sleeper Bus
Leading Hindi News Website
On
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर परिवहन निगम ने सरकार को 150 बसों का प्रस्ताव भिजवाया है, जिसके द्वारा यात्रा कर रहे यात्रियों को सफर के दौरान मुश्किलों का सामना न करना पड़ेगा इसीलिए 150 बसों की मांग की गई है। इस प्रस्ताव में 10 एसी स्लीपर बसें, 60 मिनी बसें, और 80 बड़ी बसें सम्मिलित की गई हैं। यह पहली बार है कि रोडवेज के बेड़े में एसी स्लीपर और मिनी बसें सम्मिलित की जाएंगी। एसी स्लीपर बसों में लग्जरी सीटें होंगी, जैसे कि लग्जरी बसों में होती हैं।
close in 10 seconds