यूपी में UPSRTC चलाएगा लंबी दूरी की बस, इन रूटों पर होगा आराम

यूपी में UPSRTC चलाएगा लंबी दूरी की बस, इन रूटों पर होगा आराम
UPSRTC

होली पर यात्रियों को राहत देने के लिए रोडवेज ने लंबी दूरी की बसों के संचालन का खाका तैयार किया है। हर डिपो से रोडवेज बसें सवा चार सौ किमी की दूरी तय करेंगी। इससे दूर दराज के यात्रियों को बार.बार बसें बदलने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। बस यात्रियों के आवागमन की सुविधा के लिए परिवहन मुख्यालय ने बस चालक व परिचालकों के लिए प्रोत्साहन राशि भी प्रदान करेगा। इसके लिए पूरे रीजन में 274 अतिरिक्त ट्रिप चलेगी।

हर डिपो से सवा चार सौ किमी तक चलाएगा बसें

रोडवेज विभाग की माने तो होली के पर्व पर यात्रियों के आवागमन के लिए आठ मार्च से 18 मार्च तक प्रोत्साहन अवधि के लिए विशेष कार्ययोजना लागू की है। बस संचालन के लिए हर डिपो से लंबे रूट पर बसें चलेगी। दिल्ली.कौशांबी से रामनगर, हल्द्वानी, टनकपुर, बरेली के अलावा गोरखपुर, चंदौसी, बदायूं, कोटद्वार, रुपईडीहा, हरिद्वार व लखनऊ, हरिद्वार.बरेली, हरिद्वार.टनकपुर के बीच लंबे रुट के लिए रीजन की विभिन्न डिपो से बसें चलाने का खाका तैयार किया गया है। होली पर यात्रियों को राहत देने के लिए रोडवेज ने लंबी दूरी की बसों की व्यवस्था की है। रोडवेज बसें हर डिपो से सवा चार सौ किमी किमी दूरी तय करने वाली बसें चलाई जाएंगी। इससे दूर दराज के लोगों को बार-बार बस बदलने की परेशानी नहीं होगी। परिवहन मुख्यालय भी बस चालक और परिचालकों को प्रोत्साहन राशि देगा ताकि बस यात्रियों को आसानी से चलाया जा सके। इसके लिए पूरे रीजन में 274 अतिरिक्त ट्रिप चलेगी। मेला क्षेत्र में कुल 795 बसें होने से यात्रियों के लिए बस मुश्किल से मिली।  लेकिन रोडवेज को बसों के मार्ग पर संचालन से बहुत पैसा मिलता था। महाशिवरात्रि पर रोडवेज बसों से विभाग को सात करोड़ 38 लाख रुपये की आय हुई।  प्रयाग से दूर दराज तक चलने में २२ लाख १११ हजार किमी का समय लगा।  4 लाख 11 हजार लोगों ने इस दौरान रोडवेज बसों में सफर किया। कुल 795 बसें मेला क्षेत्र में होने से यात्रियों के लिए बस मुश्किल से मिली। लेकिन बसों के प्रयागराज में संचालन रोडवेज के लिए भरपूर कमाई का साधन बना। महाशिवरात्रि पर्व पर रोडवेज बसों से विभाग को सात करोड़ 38 लाख रुपये की आय हुई। प्रयाग से दूर दराज तक आने जाने के दौरान 22 लाख 11 हजार किमी की दूरी तय हुई। इस दौरान रोडवेज बसों में 4 लाख 11 हजार यात्रियों ने सफर किया।

यह भी पढ़ें: यूपी में शिक्षामित्रों-अनुदेशकों की डबल होगी सैलरी! योगी सरकार बना रही प्लान?

यूपी रोडवेज होली पर चलेंगी लंबी दूरी की बसें

प्रयागराज मेला रोडवेज को लाभ हुआ। रोडवेज को मुरादाबाद क्षेत्र से महाकुम्भ मेला में चलने वाली बसों से 7.38 करोड़ रुपये की आय हुई।  इस दौरान चार लाख 11 हजार लोग बसों से सफर करते थे।  बसों का पहिया भी 22 लाख किमी तक घूमा। परिवहन मुख्यालय ने सभी मंडलों से मेला क्षेत्र में यात्रियों को ले जाने के लिए अतिरिक्त बसें मांगी। 795 बसें मुरादाबाद के सात डिपो से दो बार रवाना हुईं।  पहले चरण में 580 बसें चलाई गईं, फिर मेला क्षेत्र में भीड़ बढ़ने पर बसें फिर से चलाई गईं। रोडवेज विभाग ने होली के दौरान यात्रियों को प्रोत्साहित करने के लिए आठ मार्च से 18 मार्च तक एक विशेष कार्ययोजना लागू की है। बस संचालन के लिए हर डिपो से लंबी दूरी पर बसें चलेगी।  दिल्ली-कौशांबी से रामनगर, हल्द्वानी, टनकपुर, बरेली के अलावा गोरखपुर, चंदौसी, बदायूं, कोटद्वार, रुपईडीहा, हरिद्वार व लखनऊ, हरिद्वार-बरेली, हरिद्वार-टनकपुर के बीच लंबे रुट पर बसें चलाने का खाका बनाया गया है। रोडवेज की आरएम ममता सिंह ने बताया कि यात्रियों के आवागमन के लिए रोडवेज बसें चलेगी। अतिरिक्त ट्रिप के लिए रूट चार्ट तैयार किया गया है। मुरादाबाद, पीतल नगरी, चांदपुर, रामपुर, बिजनौर, नजीबाबाद, अमरोहा आदि डिपो से विभिन्न जगहों के लिए बसें चलेगी। हर डिपो से 425 किमी तक बसों का संचालन किया जाएगा। प्रयागराज मेला रोडवेज को मालामाल कर गया। मुरादाबाद रीजन से महाकुम्भ मेला में रवाना की गई बसों से रोडवेज को 7.38 करोड़ रुपये की आय हुई। इस दौरान बसों से चार लाख 11 हजार यात्रियों ने सफर किया। बसों का पहिया भी 22 लाख किमी तक घूमा। परिवहन मुख्यालय ने मेला क्षेत्र में यात्रियों के आवागमन के लिए सभी मंडलों से अतिरिक्त बसें मांगी। मुरादाबाद के सात डिपो से दो बार 795 बसें रवाना गई। पहले चरण में 580 बसें व इसके बाद मेला क्षेत्र में भीड़ बढ़ने पर फिर बसें रवाना की गई। रोडवेज की आरएम ममता सिंह ने कहा कि यात्रियों के लिए रोडवेज बसें चलेंगे।  थर्ड ट्रिप के लिए एक रास्ता चार्ट बनाया गया है।  मुरादाबाद, पीतल नगरी, चांदपुर, रामपुर, बिजनौर, नजीबाबाद, अमरोहा सहित कई डिपो से बसें अलग-अलग स्थानों पर चलेगी।  हर डिपो से बसें 425 किमी चलेगी।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस ज़िले में ट्रैफिक नियम में बदलाव

On

ताजा खबरें

Basti में सड़क हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Basti Road Accident: बस्ती में NH-27 हाईवे पर कार कंटेनर से टकराई, जिलधिकारी ने बताई यह जरूरी बात
582 करोड़ रुपए से यूपी के इस जिले में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर, इस वजह से कंपनी पर नोटिस जारी
यूपी में लोगों की मदद के लिए योगी सरकार 462 हाईटेक मशीनें, इस तरह मिलेगा लाभ
यूपी में इस रूट पर लखनऊ जाना होगा आसान, रोड जल्द होगी तैयार
यूपी में UPSRTC चलाएगा लंबी दूरी की बस, इन रूटों पर होगा आराम
गोंडा से इस रूट पर बिछेगी एक और नई रेल लाइन, देखें रूट
सीएम योगी ने इस जिले को दी करोड़ों रुपए की सौगात
ICC Champions Trophy 2025: 12 साल बाद भारत का धमाका! रोहित की टीम ने न्यूजीलैंड को रौंदा, चैंपियंस ट्रॉफी पर फिर से कब्जा!
यूपी में इन टोल प्लाजा पर टोल के बढ़े दाम! देखें नई दरें