यूपी के इन रूटों पर UPSRTC ने बढ़ाया बसों की संख्या, ड्राइवर कंडक्टर को मिलेगा यह लाभ
.jpg)
त्योहार के दिनों में ड्यूटी करने वाले सभी कर्मचारियों को सरकार की ओर से प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। दिवाली सनातन धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है। इसलिए इन दिनों ट्रेन ही नहीं बल्कि बसें भी फुल चल रही हैं। परिचालकों को प्रोत्साहित करने के लिए 350 रुपये प्रतिदिन का अतिरिक्त भत्ता देने की घोषणा की है। यह प्रोत्साहन 29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक लागू रहेगा। कर्मचारियों को न्यूनतम 12 दिनों की ड्यूटी करने पर 4200 रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
जबकि 13 दिन की पूरी ड्यूटी करने पर 5200 रुपये मिलेंगे। परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि दीपावली से छठ पर्व तक बसों का संचालन 100 प्रतिशत सुनिश्चित करें। इस अवधि में केवल विशेष परिस्थितियों में ही छुट्टी दी जाए और ड्यूटी को रोस्टर के अनुसार लगाया जाए. इसके अलावा, प्रवर्तन दलों को क्षेत्रों में निगरानी और चालकों-परिचालकों का ब्रेथ एनेलाइजर टेस्ट कराने के निर्देश भी दिए गए है।
हर बस स्टैंड पर भीड़ साफ देखी जा सकती है.. भीड़ को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. विभाग ने 680 अतिरिक्त बस चलाने के निर्देश दिये हैं. सभी बसें आज से यानि 28 अक्तूबर से सड़कों पर यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू कर दी गयी हैं. विभाग का मानना है कि कई बार ट्रेनों में सीट न मिलने के चलते बस ही एक विकल्प होता है. लेकिन इन दिनों बसों में भी काफी भीड़ है. इसलिए अतिरिक्त बसों को लगाया गया है। खासतौर पर दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और अयोध्या के बीच सफर करने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी।