UPSRTC ने गर्मी में यात्रियों को दिया राहत, बसों में सफर होगा सस्ता!

उत्तर प्रदेश रोडवेज की एसी बसों में यात्रा करने वालों के लिए राहतभरी खबर है। परिवहन निगम ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एसी बसों के किराए में कटौती कर दी है। हालांकि, यह सिर्फ 22 मार्च से 30 अप्रैल तक के लिए ही लागू होगी। हाल ही में बढ़ाए गए किराए को कम करने का यह निर्णय विशेष रूप से बरेली से लखनऊ, कानपुर, कौशांबी और आगरा जैसे प्रमुख रूटों पर लागू किया गया है।
किराए में कटौती से मुसाफिरों की जेब पर पड़ने वाला बोझ कुछ कम होगा। यूपी रोडवेज ने 3 बाय 2 एसी बस, 2 बाय 2 एसी बस, वॉल्वो और वातानुकूलित शयनयान बसों के किराए में कमी की घोषणा की है। इसके तहत अब यात्रियों को 70-80 रुपये तक कम किराया देना होगा। इस संबंध में परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक (संचालन) अंकुर विकास ने आदेश जारी कर दिया है, जो शनिवार से प्रभावी हो गया है।
परिवहन विभाग ने किराया घटाने के आदेश के बाद टिकट मशीनों में भी संशोधन कर दिया है, जिससे यात्रियों को नई दरों के अनुसार ही टिकट प्राप्त होंगे। यात्रियों की सहूलियत के लिए रोडवेज प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि कम किए गए किराए को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।
Read Below Advertisement
जानिए, अब कितना देना होगा किराया?
.jpeg)
- बरेली से कौशांबी:-
✓ 2 बाय 2 एसी: 607 रुपये से घटकर 515 रुपये
✓ 3 बाय 2 एसी: 525 रुपये से घटकर 475 रुपये
- बरेली से लखनऊ:-
✓ 2 बाय 2 एसी: 578 रुपये से घटकर 486 रुपये
✓ 3 बाय 2 एसी: 497 रुपये से घटकर 445 रुपये
- बरेली से कानपुर:-
✓ 2 बाय 2 एसी: 597 रुपये से घटकर 503 रुपये
- बरेली से आगरा:-
✓ 2 बाय 2 एसी: 489 रुपये से घटकर 405 रुपये
✓ 3 बाय 2 एसी: 417 रुपये से घटकर 317 रुपये
अभी यह किराया कटौती 30 अप्रैल तक लागू रहेगी, इसके बाद आगे के निर्देश जारी किए जाएंगे। यूपी रोडवेज के इस फैसले से एसी बसों में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। अब सफर न सिर्फ आरामदायक बल्कि किफायती भी हो गया है।