UPSRTC का बड़ा फैसला, अगस्त में इस दो दिन फ्री रहेंगी बस सेवाएं, जानें- तारीख

UP News

UPSRTC का बड़ा फैसला, अगस्त में इस दो दिन फ्री रहेंगी बस सेवाएं, जानें- तारीख
UPSRTC NEWS HINDI

UPSRTC News: रक्षाबंधन के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने 3,000 ज्यादा बसें संचालित करने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम 6 दिन यानी 17 अगस्त से 22 अगस्त तक 3,000 ज्यादा बसें चलाएगा. रक्षाबंधन के लिए 19 और 20 अगस्त को महिलाएं फ्री यात्रा कर सकेंगी.

इसके अलावा परिवहन विभाग में सभी बसों को फिट करने के निर्देश दिए हैं. ताकि यात्रियों को असुविधा न हो. इन 6 दिनों के लिए निगम ने खास तैयारी करते हुए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए हैं. कहा गया है कि बिना जानकारी के कोई अधिकारी छट्टी पर न जाए.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में जापानी राजदूत की CM योगी से मुलाकात, निवेश और सहयोग पर हुई चर्चा

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रक्षाबंधन के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएं. साथ ही बसों में 60 फीसदी से अधिक यात्री होने पर अतिरिक्त सेवाएं संचालित कराई जाएं. इस दौरान सभी अनुबंधित बसें चलाई जाती रहे और कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर के अनुरूप लगाई जाए. अगर स्टॉपेज के अलावा अगर बीच रास्ते में भी यात्री बैठना या उतरना चाहे तो उनको उचित सुविधा दी जाए.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस शहर में बनेंगी यह 8 सड़के, होंगी ईको फ़्रेंडली

On