UPSRTC: आज और कल इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल रोडवेज बसें
-(1).png)
परीक्षार्थियों छात्रों के लिए की गई सुविधा
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने परिवार निगम मुख्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक परीक्षा शनिवार और रविवार 6 और 7 सितंबर को तय होनी है जिसमें करीब करीब एक लाख के आस पास परीक्षार्थियों की भीड़ इकट्ठा होगी जिसमें बरेली में 83520 तथा बदायूं में 39360 परीक्षार्थियों की भीड़ होनी चाहिए अब महिला परीक्षार्थियों के साथ-साथ उनके परिजन भी वहां आएंगे करीब 1 लाख लोगों का आवागमन होना तय है.
अब बरेली में 45 तथा बदायूं में 29 परीक्षा केंद्र को बनाया गया है परीक्षा की वजह से परिवहन निगम मुख्यालय ने रोडवेज बस का रोड मैप तैयार किया है अब इस कड़ी में 4 से लेकर 7 सितंबर तक विभिन्न रास्तों पर अतिरिक्त बस सेवा संचालित की जाएगी बस स्टैंड पर मॉनिटरिंग के लिए एआरएम की अगुवाई में 16-16 कर्मचारियों की ड्यूटी तय की गई है. अब 4 से 7 सितंबर तक हर रोड पर बसो की सेवा आवश्यक रूप से दी जाएगी जिसमें परीक्षार्थियों के लिए आवागमन में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसी बीच बरेली अमरोहा मार्ग पर 9981 परीक्षार्थियों के लिए बरेली डिपो से 16 तथा रुहेलखंड से 19 बस, बरेली बिजनौर मार्ग पर 14039 परीक्षार्थियों के लिए बरेली डिपो से 28 तथा रॉयल खंड डिपो से 32 बस संचालित होगी.
-(2).png)
4 से लेकर 7 सितंबर तक रफ्तार लेगी
अब इस कड़ी में बरेली बदायूं मार्ग पर 12961 परीक्षार्थियों के लिए बरेली डिपो से 20 तथा रुहेलखंड डिपो से 19 बस, बदायूं गौतम बुद्ध नगर मार्ग पर 16352 परीक्षार्थियों के लिए बदायूं डिपो से 60 बस, पीलीभीत मेरठ मार्ग पर 11735 परीक्षार्थियों के लिए पीलीभीत डिपो से 45 बस को तय किया गया है. अंबेडकर नगर बरेली मार्ग पर 5543 परीक्षार्थियों के लिए बरेली डिपो से 12 तथा रोहिलखंड डिपो से 13 बस, अयोध्या बरेली मार्ग पर 25358 परीक्षार्थियों के लिए बरेली डिपो से 40 सात रुहेलखंड डिपो से 43 बस,
बस्ती बरेली मार्ग पर 7137 परीक्षार्थियों के लिए बरेली डिपो से 13 तथा रुहेलखंड डिपो से 17 बस, बदायूं बरेली मार्ग पर 6883 परीक्षार्थियों के लिए बदायूं डिपो से 25 बस, पीलीभीत बरेली मार्ग पर 5235 परीक्षार्थियों के लिए पीलीभीत डिपो से 17 बस, शाहजहांपुर बरेली मार्ग पर 7246 परीक्षार्थियों के लिए बरेली डिपो से 16 तथा रुहेलखंड डिपो से 16 बस, सुल्तानपुर बरेली मार्ग पर 24997 परीक्षार्थियों के लिए बरेली डिपो से 38 और रुहेलखंड डिपो से 42 बस अब परीक्षार्थियों के लिए बसो से संबंधित कोई भी समस्या ना हो अब उसके लिए पुराना बस स्टैंड तथा सेटेलाइट पर मॉनिटरिंग टीम गठित की गई है.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।