UPSRTC: यात्रियों के लिए नयी खुशखबरी, घर बैठकर कर सकते हैं बुकिंग
-(1)2.png)
यूपी में रोडवेज बस की ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया को और भी डिजिटल बनाया जा रहा है जिसमें ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें और यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट तथा यूपी राही एप्लीकेशन के जरिए से टिकट बुक करने की पूरी प्रक्रिया आसानी से अब जान सकते हैं अब घर बैठे ही पसंदीदा सीट तथा सुविधाजनक यात्रा का अनुभव तय कर सकते हैं.
यात्रियों का यात्रा अब हो गया आसान, जानिए कैसे
-(1)1.png)
इस दौरान घर बैठे ही अपनी यात्रा की योजना आसानी से बना सकते हैं तथा पसंदीदा सीट को बुक भी कर सकते हैं. आईए इसका चरण दर चरण प्रक्रिया को जानते हैं यूपीएसआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट onlineupsrtc.co.in अब यह सबसे आसान तरीका है फिर उसके बाद यूपी राही एप्लीकेशन यूपीएसआरटीसी के जरिए लॉन्च किया गया आधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन है अन्य ऑनलाइन ट्रेवल एजेंसियां पेटीएम, ओटीएस, मेकमायट्रिप, रेड बस, अभीबस समेत आदि जैसी लोकप्रिय वेबसाइट तथा एप्लीकेशन भी टिकट बुक की सुविधा आसानी से प्रदान करेगा.
जानिए एप्लीकेशन का कैसे इस्तेमाल करें
इस एप्लीकेशन के द्वारा कहां से अपने प्रस्थान बिंदु जी शहर में आप बस पकड़ना चाहते हैं वहां का चयन करें, फिर उसके बाद कहां तक अपने गंतव्य जिस शहर तक आप यात्रा करना चाहते हैं उसका चयन करें, फिर उसके बाद यात्रा की तारीख उस तारीख का चयन करें जिस दिन आप यात्रा जिस शहर के लिए करना चाहते हैं और फिर इस एप्लीकेशन द्वारा गेस्ट यूजर के रूप में वेबसाइट पर बुकिंग कर रहे हैं तो आपको अपना मोबाइल नंबर 10 अंकों का दर्ज करना होगा फिर उसके बाद ओटीपी को वेरीफाई करना होगा. अब इन सभी अत्यधिक जानकारी दर्ज करने के साथ-साथ खोजें और सर्च बटन पर क्लिक करते हैं.
आपको इस रूट पर उपलब्ध सभी बस की एक सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी जिसमें बस का हर प्रकार जैसे साधारण, एसी, वोल्वो, नॉन, एसी, जनरथ, प्रस्थान का समय, पहुंचने का अनुमानित समय तथा किराया शामिल किया गया है. अब अपने पसंद के हिसाब से बस को चुन सकते हैं फिर उसके बाद आपको बस का सीट लेआउट आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाएगा. जिसमें उपलब्ध सीट जो आमतौर पर हरे और किसी विशिष्ट रंग में हाईलाइट होती है. उसके बाद अपनी पसंदीदा सीट को चुन ले बुक्ड सीट अलग रंग में दिखाई देंगे.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।